उन्नाव:लोकतंत्र का महापर्व लोकसभा चुनाव का बिगुल बज चुका है. ऐसे में प्रशासन से लेकर राजनीतिक दल तैयारी में जुट गए हैं. मतदान का प्रतिशत पिछले चुनाव से इस बार बढ़ाने के लिए जिला प्रशासन स्वीप कार्यक्रम को बढ़ावा दे रहा है. इसी के तहत नगर क्षेत्र खंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय मौहारी बाग में मतदान जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसमें प्रशासनिक अधिकारियों ने मतदाताओं को मतदान करने की शपथ दिलाई.
शत प्रतिशत मतदान का लक्ष्य पूरा करने के लिए जिला निर्वाचन विभाग ज्यादा से ज्यादा जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन कर रहा है. इसी के तहत नगर क्षेत्र के खंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय में स्वीप कार्यक्रम कराया गया. जिसमें परिषदीय स्कूल के बच्चों ने कागज से बनाए गए वीवीपैट और उनसे डीएम देवेंद्र कुमार पांडे सीडीओ प्रेम रंजन सिंह ने वोटिंग की. कार्यक्रम के माध्यम से लोगों को यह भी जानकारी दी गई कि किस तरह से वोट देने के बाद वीवीपैट कार्य करेगा.