उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / briefs

शहीदों की याद में बच्चों ने निकाली रैली, बोले- बहुत हुआ अत्याचार बदला चाहिए अबकी बार - up news

सीआरपीएफ जवानों को श्रद्धांजलि देने के लिए लोग मोमबत्ती जला रहे हैं. पाकिस्तान को नेस्तनाबूत करने की मांग को लेकर देश भर में पाकिस्तान के पुतले फूंक रहें है. शहीद हुए शहीदों की शहादत को याद करते हुए आज बच्चे भी मोदी सरकार से बदला लेने की मांग कर रहे.

श्रद्धांजलि देते लोग

By

Published : Feb 17, 2019, 3:44 AM IST


लखनऊ: सीआरपीएफ जवानों को श्रद्धांजलि देने के लिए लोग मोमबत्ती जला रहे हैं. पाकिस्तान को नेस्तनाबूत करने की मांग को लेकर देश भर में पाकिस्तान के पुतले फूंक रहें है. शहीद हुए शहीदों की शहादत को याद करते हुए आज बच्चे भी मोदी सरकार से बदला लेने की मांग कर रहे. बच्चों ने पाकिस्तान विरोधी नारे लगाते हुए रैली निकाली और कहा कि बहुत हुआ अत्याचार बदला चाहिए अबकी बार.

श्रद्धांजलि देते लोग



कश्मीर के पुलवामा में शहीदों की शहादत को लेकर देश के लोगों में जितना आक्रोश पनप रहा है उससे कहीं ज्यादा पाकिस्तान के खिलाफ लोगों के दिलों में नफरत पैदा हो चुकी है। वतन के हर एक बच्चे से लेकर बुजुर्गों की जुबान पर बस एक ही नारा गूंज रहा है कि नापाक पाकिस्तान को दुनिया के नक्शे से नेस्तनाबूद कर दिया जाए, खत्म कर दिया जाए उस नापाक पाकिस्तान को जो दोस्ती का हाथ थामें हिन्दुस्तान की पीठ पर बम से हमला कर रहा है.

आज लखनऊ के हैरिटेज जोन पर लोगों ने पाकिस्तान पर हमले की मांग की है. इनका कहना है कि पाकिस्तान लगातार चोरी-छिपे हमला कर हमारे सैनिकों को मार रहा है लेकिन हम आज भी सिर्फ निंदा तक सीमित हैं. अब हमें सिर्फ बदला चाहिए. इसके लिए आज बच्चों ने हाथों में तिरंगा लेकर रैली निकाली और पाकिस्तान से बदला लेने की मांग की. इतना ही नहीं लखनऊ के व्यापारियों ने भी सभी बाजार बन्द कर इस नापाक हरकत का विरोध किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details