बलिया: देश में लॉकडाउन लागू होने के बाद बड़ी संख्या में प्रवासी मजदूर अपने-अपने गृह जनपद लौटे हैं. इसी को लेकर ईटीवी भारत ने जिला ग्रामोद्योग अधिकारी रमाशंकर प्रजापति से बातचीत कर प्रवासियों को रोजगार देने की रूप रेखा के बारे में जाना. जिला ग्रामोद्योग अधिकारी ने बताया कि प्रवासी और जिले के नौजवानों के लिए प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम के तहत जनपद में ही युवाओं को रोजगार दिया जाएगा.
रोजगार सृजन कार्यक्रम के तहत मिलेगा रोजगार
ग्रामोद्योग अधिकारी ने बताया कि सरकार की तरफ से रोजगार सृजन के लिए कई प्रकार की योजनाएं चलाई जा रही हैं, जिससे आज के युवा अपने घर में ही रोजगार लगाकर अच्छा मुनाफा कर सकते हैं. उन्होंने स्पष्ट रूप से बताया कि आज के समय में रोजगार के लिए कहीं जाने की कोई आवश्यकता नहीं है, सिर्फ आज के युवाओं को अपने अंदर एक जुनून पैदा करना है, जिसके साथ वह अपने विकास के साथ-साथ अपने शहर का विकास कर सकें. आज के समय में नौकरी के लिए युवा दर-दर की ठोकर खाते रहते हैं और पलायन कर जाते हैं.