मऊ :जिले की घोसी लोकसभा सीट पर 19 मई को होने वाले मतदान के लिए गुरुवार को नाम वापसी की प्रक्रिया समाप्त हो गई है.प्रत्याशियों को चुनाव आयाग ने प्रत्याशियों को चुनाव चिन्ह भी आवंटित कर दिया है. कांग्रेस की तरफ से चुनावी मैदान में उतरे पूर्व सांसद बालकृष्ण चौहान भी पार्टी को जीताने के लिए जनसभाएं कर रहे हैं. चुनाव चिन्ह लेने के बाद मीडिया को बयान देते हुए उन्होंने मोदी सरकार पर गंभीर आरोप लगाए.
बीजेपी सरकार ने देश में नफरत और दहशत का माहौल बना दिया है: बालकृष्ण चौहान
कांग्रेस प्रत्याशी बालकृष्ण चौहान चुनाव चिन्ह लेने के बाद मीडिया से बात करते हुए मोदी सरकार पर जमकर बयानबाजी की. उन्होंने कहा कि बीजेपी ने देश में नफरत और दहशत का माहौल बना दिया है.
कांग्रेस प्रत्याशी बालकृष्ण चौहान ने कहा कि कांग्रेस का इतिहास है कि वह जो कहती है, वो करती है. आजादी के बाद से अब तक जो भी विकास हुआ है. वह कांग्रेस ने ही किया है. पिछले 5 वर्षों में मोदी सरकार के कार्यकाल में ऐसी कोई उपलब्धि नहीं है जिसे बताया जा सके.
महाराष्ट्र के गढ़चिरौली में हुए नक्सली हमले की तरफ इशारा करते हुए उन्होंने कहा कि इस सरकार में आतंकवाद और नक्सलवाद को बढ़ावा मिला है. देश में शांति और सौहार्द पर खतरे मंडरा रहे हैं. नफरत और दहशत का माहौल हो गया. जनता मायूस हो चुकी है और इस सरकार से पिंड छुड़ाना चाहती है. यह सरकार जुमलों वाली सरकार थी यह खुद उनके लोग बताते हैं.