जौनपुर: बालिका शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए सरकार ने सभी जिलों में राजकीय बालिका इंटर कॉलेज खोले हैं. इन स्कूलों में कक्षा 6 से लेकर 12वीं तक लड़कियों की अच्छी शिक्षा की व्यवस्था की गई है. जौनपुर के जफराबाद के पास राजकीय बालिका इंटर कॉलेज खुल गया है, लेकिन यहां छात्राओं को जान हथेली पर लेकर पढ़ाई करनी पड़ती है.
जौनपुर : जर्जर हो चुका है राजकीय बालिका इंटर कॉलेज, किसी भी वक्त हो सकता है बड़ा हादसा - यूपी
जौनपुर के राजकीय बालिका इंटर कॉलेज की छत से लेकर दीवारें जर्जर हो चुकी हैं, अच्छी शिक्षा के लिए मजबूरी में छात्राएं पढ़ने को मजबूर हैं. वहीं स्कूल प्रशासन बिना इस बात की सुध लिए छात्राओं की जान खतरे में डाले हुए है.
दरअसल, जौनपुर के राजकीय बालिका इंटर कॉलेज की हालत इन दिनों अच्छी नहीं है. जफराबाद में राजकीय इंटर बालिका स्कूल की इमारत जर्जर हो चुकी है. स्कूल में 200 से ज्यादा छात्राएं दूर-दराज के इलाकों से पढ़ने के लिए आती हैं. अच्छी शिक्षा के लिए छात्राएं यहां खतरे के बीच पढ़ने को मजबूर हैं, लेकिन फिर भी स्कूल प्रशासन इन खतरनाक कमरों में शिक्षा का संचालन कर रहा है.
स्कूल की छात्रा नेहा ने बताया की डर तो बहुत लगता है, लेकिन पढ़ाई जो करनी है, इसलिए मजबूर होकर स्कूल में बैठना पड़ता है. वहीं राजकीय बालिका इंटर कॉलेज की प्रधानाचार्य अंजू सिंह ने बताया कि स्कूल की इमारत बहुत जर्जर हो चुकी है, जिसकी कई बार शिकायत की गई है लेकिन अभी तक कोई सुनवाई नहीं हुई है, इस वजह से मजबूरन स्कूल का संचालित करना पड़ रहा है.