उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / briefs

मिर्जापुर से अनुप्रिया पटेल ने शुरू किया प्रचार अभियान - political news

लोकसभा चुनाव की तारीख एलान होने के बाद आज एनडीए गठबंधन के प्रत्याशी केंद्रीय राज्य मंत्री अनुप्रिया पटेल ने अपने चुनावी प्रचार का शंखनाद किया. अनुप्रिया पटेल ने भरोसा भी जताया की पुनः नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में सरकार बनाने जा रहे हैं. सैकड़ों की संख्या में अपना दल (एस) और बीजेपी के कार्यकर्ता मौजूद रहे.

मिर्जापुर से अनुप्रिया पटेल ने शुरू किया प्रचार अभियान

By

Published : Mar 25, 2019, 7:45 AM IST

मिर्जापुर :भाजपा और अपना दल (एस) गठबंधन से अपना दल नेता अनुप्रिया पटेल को उम्मीदवार बनाए जाने के बाद आज पहली बार जनपद आगमन पर केंद्रीय मंत्री का पार्टी कार्यकर्ताओं द्वारा जगह-जगह स्वागत किया गया. इसके अलावा शहर के बीएलजे मैदान पर सभा कर अनुप्रिया पटेल ने आज से चुनावी अभियान की शुरुआत किया. इस कार्यक्रम में संयुक्त रूप सेभाजपा और अपना दल (एस)के सभी बड़े नेता एवं विधायक पदाधिकारी मौजूद रहे.

प्रत्याशी घोषित होने होने के बाद पहली बार जनपद पहुंची अनुप्रिया पटेल ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि इस बार 2014 से ज्यादा बड़ी लड़ाई है. जिस तरह से 5 सालों में विकास और सामाजिक एजेंडे पर मोदी जी के नेतृत्व में काम किया है वह निर्णायक है.मोदी जी जैसे मजबूत नेतृत्व को सभी दल मिलकर चुनौती दे रहे हैं. इसलिए यह चुनाव निर्णायक मजबूत नेतृत्व खिचड़ी नेतृत्व के बीच है. जनता जानती है वह निर्णायक नेतृत्व को ही चुनेगी.अनुप्रिया पटेल ने कहा कि जनता मोदी को पीएम बनाना चाहती है वह मोदी की सिपाही के रूप में है, वह जनता के बीच अपने कार्यो को लेकर जाएगी.

मिर्जापुर से अनुप्रिया पटेल ने शुरू किया प्रचार अभियान

अनुप्रिया ने कहा कि यह बड़ी लड़ाई है. पिछले पांच वर्षों जो एनडीए की सरकार निर्णायक व मजबूत सरकार रही है. एक ऐसी सरकार रही है जिसने गरीबों के हित में बड़े साहसिक निर्णय लेने से भी कभी कदम पीछे नहीं हटाया. शायद यही वजह है कि आज तमाम राजनीतिक दलों के नेता एकजुट होकर एक निर्णायक और मजबूत नेतृत्व को चुनौती देने के लिए एक साथ आए हुए हैं. लेकिन देश की जनता जानती है कि जब एक मजबूत और निर्णायक नेतृत्व और खिचड़ी नेतृत्व के बीच निर्णय हो तो किस पर निर्णय करना है.

उन्होंने कहा कि विकास और सामाजिक एजेंडे पर हमारी सरकार पांच साल चली है. हमारे देश में आतंकी हमले हुए हमने डरने का काम नहीं किया. हमने बल्कि ऐसी ताकतों को चढ़कर जवाब देने का काम किया है और राष्ट्र की सुरक्षा के साथ हमने कोई भी समझौता करने का काम नहीं किया है. इसलिए हमें पूरा भरोसा है कि 2019 में 2014 से भी अधिक सीटों के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में सरकार बनाने जा रहे हैं.इससे पहले वाराणसी से मिर्ज़ापुर जाते समय भाजपा और अपना दल(एस) के कार्यकर्ताओं ने नारायणपुर में अनुप्रिया का भव्य स्वागत किया गया.अनुप्रिया पटेल ने नारायनपुर सरदार बल्लभ भाई पटेल की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया.इसके बाद छोटा मिर्ज़ापुर और बरईपुर और कछवा में भी पार्टी कार्यकर्तों से भी मिली.

अनुप्रिया पटेल, भाजपा और अपना दल(एस) संयुक्त प्रत्याशी

मिर्जापुर में अंतिम चरण में चुनाव होना है. लेकिन प्रत्याशी अभी से अपनी चुनावी प्रचार शुरू कर दिए हैं. तेजी से 2014 में अनुप्रिया पटेल बीजेपी और अपना दल के गठबंधन से विजई हुई थी. इस बार भी उसी तरह से जीत दर्ज कराने के लिए प्रचार शुरू कर दी है.जनसभा करने के बाद केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल मां विंध्यवासिनी के चरण में भी माथा टेकने जाएंगी. इसके बाद कांति शरीफ में चादर चढ़ाई कर वह गुरुद्वारा जाकर भी दर्शन पूजन करेंगी.

इस कार्यक्रम में संयुक्त रूप से भाजपा और अपना दल(एस) के सभी बड़े नेता व विधायक मौजूद रहे.कार्यक्रम में चुनाव प्रभारी राज्यमंत्री नीलकंठ तिवारी भी मौजूद रहे. भाजपा जिलाध्यक्ष बृजभूषण सिंह, नगर विधायक रत्नाकर मिश्रा और मड़िहान से विधायक रमाशंकर पटेल भी मंच पर मौजूद रहे.इस दौरान भाजपा नेताओं ने अनुप्रिया पटेल को दुबारा सांसद बना कर भेजने का आह्वान किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details