हापुड़: जिले में आवारा पशुओं का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा है. जिससे परेशान भारतीय किसान यूनियन संघ ने कलेक्ट्रेट ऑफिस पहुंचकर अनोखा विरोध प्रदर्शन किया. जहां संघ के किसानों ने जमीन पर पेट के बल रेंगते हुए सरकार के खिलाफ अपना विरोध जताया. इस दौरान किसानों ने आवारा पशुओं को काबू में न किए जाने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी भी दी.
नहीं थम रहा आवारा पशुओं का आतंक, किसान यूनियन संघ ने पेट के बल रेंगकर जताया विरोध - Collectorate office
हापुड़ में आवारा पशुओं के आतंक से परेशान किसानों ने कलेक्ट्रेट ऑफिस का घेराव किया. मामले पर किसान यूनियन संघ ने पेट के बल रेंगते हुए अनोखा विरोध प्रदर्शन किया.
आवारा पशुओं के विरोध में किसान यूनियन संघ का प्रर्दशन
किसानों का कहना है कि शहर में घूम रहे आवारा पशु आयदिन उनकी फसलों को नष्ट कर रहे हैं. और प्रशासन इस ओर आंखे मूंदे हुए है. किसानों की मांग है कि प्रदेश सरकार जल्द से जल्द इन आवारा पशुओं को पकड़ कर गौशाला भेजे.
जहां एक ओर पेट के बल रेंग कर विरोध प्रदर्शन करते हुए किसानों ने सरकार का ध्यान इस ओर खिंचना चाहा है. वहीं दूसरी मामले पर कोई उचित कार्रवाई न करने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी भी दे डाली है.