सहारनपुर: जिले के थाना सदर बाजार स्थित गांव ताहरपुर में शनिवार को मामूली कहासुनी एक परिवार को महंगी पड़ गई और दबंगों ने घर में घुसकर महिलाओं के साथ मार-पीट की. इस वारदात में दो महिलाएं गंभीर रूप से घायल हो गईं, जिसके बाद गुस्साए परिजनों ने ग्रामीणों के साथ दिल्ली- यमुनोत्री हाइवे पर जाम लगा दिया. वहीं परिजनों ने पुलिस पर आरोप लगाया है कि पुलिस दबंगों के खिलाफ कार्रवाई नहीं कर रही है.
सहारनपुर: दबंगों ने परिवार के साथ की मारपीट, कार्रवाई की मांग को लेकर लगाया जाम - सहारनपुर पुलिस
शनिवार को मामूली कहासुनी के बाद दबंग युवकों ने युवक के परिजनों के साथ घर में घुसकर मारपीट कर डाली. गुस्साए परिजनों ने दिल्ली-यमुनोत्री हाइवे पर जाम लगा दिया.
दबंगों ने परिवार के साथ की मारपीट, कार्रवाई लेकर लगाया जाम
जानिए क्या है पूरा मामला-
- शनिवार को जिले के थाना सदर बाजार स्थित गांव ताहरपुर में गौरव नाम के युवक की दबंग युवकों के साथ मामूली कहासुनी हो गई थी.
- ग्रामीणों ने बीच- बचाव कर दोनों को समझा कर शांत कर दिया था.
- रविवार रात गौरव के घर में दबंगों ने घुसकर न सिर्फ तोड़फोड़ कर दी बल्कि घर में मौजूद महिलाओं के साथ भी जमकर मारपीट कर डाली.
- मारपीट में गौरव की पिता और बुआ गंभीर रूप से घायल हो गए.
- परिजनों ने ग्रामीणों के साथ दिल्ली- यमुनोत्री हाइवे पर जाम लगा दिया.
- हाइवे पर जाम लगने की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और पीड़ित परिजनों को समझा बुझाकर जाम खुलवाया.
दो दिन पहले मेरी कहासुनी हुई थी. उसी लेकर दबंगों ने मेरे घर पर घुसकर तोड़फोड़ की और मेरे पिता और बुआ के साथ मारपीट भी की. जिसको लेकर हम लोगों ने जान लगाया है.
-गौरव कुमार, पीड़ित