उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / briefs

सपा के पूर्व विधायक ने अधिकारी पर लगाए गंभीर आरोप, कोर्ट में जाने की तैयारी

एटा के अलीगंज विधानसभा क्षेत्र के पूर्व सपा विधायक रामेश्वर सिंह ने अलीगंज के पूर्व एसडीएम शिव सिंह पर गंभीर आरोप लगाए हैं. उन्होंने कहा कि एसडीएम ने भाजपा पार्टी को फायदा पहुंचाने के लिए 88 पोलिंग बूथों को हटा दिया है.

रामेश्वर सिंह

By

Published : Mar 20, 2019, 10:26 AM IST

एटा : अलीगंज विधानसभा क्षेत्र के पूर्व सपा विधायक रामेश्वर सिंह ने अधिकारी पर आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि लोकसभा 2019 में एटा के अलीगंज क्षेत्र के नौ हजार लोगों का नाम मतदाता सूची से हटाकर भाजपा को फायदा पहुंचाने की कोशिश अधिकारी कर रहे हैं. इतना ही नहीं, उन्होंने कहा कि लगभग 88 पोलिंग बूथों को हटा दिया गया है,जिससे एक विशेष समुदाय के लोग वोट न डाल सकेंऔर सपा बसपा गठबंधन का उम्मीदवार हार जाए.

दरअसल रामेश्वर सिंह एटा स्थित अलीगंज विधानसभा क्षेत्र से समाजवादी पार्टी के विधायक रह चुके हैं. इस बार उन्होंने एटा लोकसभा सीट से चुनाव लड़ने के लिए समाजवादी पार्टी से टिकट की मांग की है. इसके चलते उन्होंने अलीगंज के पूर्व एसडीएम शिव सिंह पर आरोप लगाते हुए कहा है कि उन्होंने भाजपा को फायदा पहुंचाने के लिए एक तरफ 88 पोलिंग बूथों को हटा दिया.

साथ ही क्षेत्र के नौ हजार मतदाता का नाम मतदाता सूची से भी काट दिया है. जबकि यह सभी मतदाता अलीगंज क्षेत्र के स्थाई निवासी हैं. सबके पास आधार कार्ड, वोटर कार्ड मौजूद है. उसके बाद भी उनका नाम काट दिया गया.

जानकारी देते अलीगंज विधानसभा क्षेत्र के पूर्व सपा विधायक रामेश्वर सिंह.

उन्होंने आगे कहा कि इन सभी बातों की शिकायत कई बार अलीगढ़ कमिश्नर, जिले के डीएम से की गई हैं लेकिन किसी ने भी सुनवाई नहीं की. उन्होंने तो यहां तक आरोप लगाया कि उनका नाम भी मतदाता सूची से हटाने की तैयारी की जा रही थी. इसकी शिकायत उन्होंने निर्वाचन आयोग से भीकीथी. हालांकि, 31 जनवरी को निकली आखरी मतदाता सूची में उनका नाम मौजूद है.

रामेश्वर सिंह ने कहा कि जिनका-जिनका नाम मतदाता सूची से हटाया गया है. वह सभी लोग कोर्ट जाने की तैयारी कर रहे हैं. अब वहीं से न्याय मिलेगा. गौरतलब है कि अलीगंज विधानसभा क्षेत्र फर्रुखाबाद लोकसभा सीट के अंतर्गत आता है. साल 2009 में हुए परिसीमन के समय अलीगंज क्षेत्र फर्रुखाबाद लोकसभा सीट में चला गया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details