लखनऊ:दलित पिछड़ा और अल्पसंख्यक गठजोड़ बनाने में जुटी समाजवादी पार्टी ने शुक्रवार को जब अपना विजन डॉक्यूमेंट जारी किया. विजन डॉक्युमेंट में साफ कहा गया है कि 10 फीसदी सामान्य वर्ग का 60% राष्ट्रीय संपत्ति पर कब्जा है.
लखनऊ: अखिलेश यादव ने अपना विजन डॉक्यूमेंट किया जारी - यूपी न्यूज
पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने आज लखनऊ में अपना विजन डॉक्यूमेंट जारी किया. इसमें उन्होंने बताया है कि देश के 10 फ़ीसदी समृद्ध यानी सामान्य वर्ग के लोगों का 60 फ़ीसदी राष्ट्रीय संपत्ति पर कब्जा है.
विजन डॉक्यूमेंट के पहले पन्ने पर अखिलेश यादव की विजनरी फोटो के साथ लिखा गया है कि आंकड़े इस बात के गवाह हैं कि भारत दुनिया में शायद सबसे बड़ा गैर बराबरी वाला देश है. जहां देश के 10 फ़ीसदी समृद्ध यानी सामान्य वर्ग के लोगों का 60 फ़ीसदी राष्ट्रीय संपत्ति पर कब्जा है. इस विजन के साथ ही समाजवादी पार्टी 90 फीसदी दलित, पिछड़े और अल्पसंख्यक वर्ग से आने वाले लोगों की लड़ाई लड़ना चाहती है.
अगली पंक्तियों में यह भी लिखा गया है कि भारत के आधे से ज्यादा लोगों के पास देश का महज 8 फीसदी धन है. यानि गरीब दिन प्रतिदिन और गरीब होता जा रहा है. अपने इस विजन डॉक्यूमेंट में अखिलेश यादव भारत में सामान्य वर्ग की जातियों और अन्य जातियों के बीच वर्ग संघर्ष का संदेश देते नजर आ रहे हैं. इसी तरह से वह अगले पृष्ठों पर बहुमत का विकास, शिक्षा प्रणाली में पुनर्विचार की जरूरत, रोजगार के अवसर, युवा भारत के लिए आधारभूत संरचना, स्वर्णिम क्रांति, राष्ट्रीय सुरक्षा, आंतरिक सुरक्षा, स्वच्छ ऊर्जा अभियान और जातीय भेदभाव से मुक्ति, महिलाओं को बराबरी का दर्जा जैसे विषयों पर भी समाजवादी पार्टी की समझ और सोच को प्रदर्शित करते हैं. स्वर्णिम क्रांति विजन के तहत वह किसानों को संपूर्ण कर्ज से मुक्ति दिलाने का वादा करते हैं.