उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / briefs

अखिलेश यादव ने छात्रा को दिया लैपटॉप, जानें क्यों मिला सम्मान - अखिलेश यादव

प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने राजधानी लखनऊ के सिटी मांटेसरी स्कूल की शाखा में मेधावी संधिका श्रीवास्तव को लैपटॉप देकर सम्मानित किया. संधिका श्रीवास्तव ने इंटरमीडिएट बोर्ड की परीक्षा में 99.5 फीसदी अंक हासिल किए हैं.

अखिलेश यादव
अखिलेश यादव

By

Published : Nov 17, 2020, 7:49 PM IST

लखनऊ: समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने आज आईएससी बोर्ड 2020 में इंटरमीडिएट की परीक्षा में 99.5 प्रतिशत अंक पाने वाली संधिका श्रीवास्तव को लैपटॉप देकर सम्मानित किया.

प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने बच्चों से कहा कि निश्चित रूप से कड़ी मेहनत कर सफलता हासिल की जा सकती है और सभी बच्चों को इससे प्रेरणा लेने की जरूरत है.

'सपा सरकार में दिए गए थे 20 लाख लैपटॉप'

प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा कि समाजवादी पार्टी की सरकार के दौरान प्रदेश के मेधावी छात्र-छात्राओं को 20 लाख से अधिक लैपटॉप दिए जा चुके हैं और यह अभियान अभी जारी है.

'भाजपा ने नहीं निभाया वादा'

प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा कि प्रदेश की भाजपा सरकार ने 2017 के संकल्प पत्र में लैपटॉप देने का वादा किया था. शिक्षण संस्थानों में वाई-फाई की सुविधा देने की बात कही थी. वादे के बाद भी भाजपा सरकार ने मेधावी छात्रों को लैपटॉप नहीं दिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details