उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / briefs

मोदी ने 5 सालों में झूठ बोला है और केवल सपने दिखाए हैं : अजित सिंह - bjp

राष्ट्रीय लोक दल के अध्यक्ष अजित सिंह ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा है कि मोदी ने पांच साल में केवल वादे किए हैं, सपने दिखाए हैं और झूठ बोला है लेकिन जमीन पर दिखाने को कुछ नहीं किया है.

राष्ट्रीय लोक दल के अध्यक्ष अजित सिंह.

By

Published : Apr 14, 2019, 11:18 PM IST

मथुरा : राष्ट्रीय लोक दल के अध्यक्ष अजित सिंह रविवार को जनसभा को संबोधित करने मथुरा पहुंचे. इस दौरान उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमला करते हुए कहा कि पांच साल में मोदी ने सिर्फ वादे किए हैं, झूठ बोला है और सपने दिखाए हैं, इसके अलावा कुछ भी नहीं किया है.

मीडिया से बातचीत करते राष्ट्रीय लोक दल के अध्यक्ष अजित सिंह.

अजित सिंह ने कहा कि गठबंधन को हराने की ताकत किसी में नहीं है. आप गांव-गांव जाकर देख लीजिए, लोगों में सरकार के प्रति गुस्सा है. युवा, किसान और दलित हर वर्ग परेशान है.

उन्होंने कहा कि आजादी के बाद देश में पहली बार सुप्रीम कोर्ट के चार जजों ने कहा है कि देश की डेमोक्रेसी खतरे में है. इसका मतलब यह है कि आपका अगर यह चुनाव का अधिकार छीन गया फिर आपको अपनी किस्मत बदलने का, अपनी आवाज उठाने का और सरकार चुनने का मौका मिलने वाला नहीं है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details