वाराणसी: जिले के कमिश्नर सभागार में ठेला-पटरी व्यवसायियों की समीक्षा बैठक की गई, जिसमें अलग-अलग क्षेत्रों से सभी ठेला-पटरी व्यवसायी शामिल रहे. घंटों बैठने के बाद उनके हाथनिराशा लगी. बैठक विशेष तौर पर लॉकडाउन के बाद ठेला-पटरी व्यवसायियों के लिए बेहद ही महत्वपूर्ण थी, लेकिन नगर आयुक्त गौरंग राठीके न पहुंचने के बाद ठेला और पटरी व्यवसायी निराश नजर आए.
वाराणसी: लॉकडाउन के बाद प्रशासनिक अधिकारियों के पास पहुंचे ठेला-पटरी व्यवसायी - नगर आयुक्त गौरंग राठी
उत्तर प्रदेश के वाराणसी में लॉकडाउन के बाद कमिश्नर सभागार में ठेला-पटरी व्यवसायियों की समीक्षा बैठक की गई. जहां सभी ठेला-पटरी व्यवसायी शामिल हुए.
ठेला पटरी व्यवसायियों की समीक्षा बैठक
ठेला-पटरी व्यवसायी सभागार में नगर आयुक्त गौरंग राठी का इंतजार कर रहे थे. गौरंग राठी के न आने पर ठेला-पटरी व्यवसायियों के चेहरे पर उदासी छा गई. इसके बाद भी व्यवसायियों में एक उम्मीद थी कि नगर आयुक्त गौरांग राठी द्वारा उनकी समस्यायों का समाधान जरूर किया जाएगा. ठेला-पटेरी व्यवसायियों को जागरूक करने के लिए पूर्णा संक्रमण का एक बैनर बनाया गया है, जिसे लेकर सभी ठेला-पटरी व्यवसायी बैनर के साथ ठेले को लगाएंगे, ताकि जनता को कोरोना के संक्रमण के प्रति जागरूक किया जा सके.