अलीगढ़:शहर में नंबर प्लेट पर जाति का नाम अंकित होने वाले दुपहिया और चार पहिया वाहन अब नहीं दिख सकेंगे. धड़ल्ले से चल रहे शहर में नंबर प्लेट पर जाति का नाम ब्राह्मण, ठाकुर, जाट आदि लिखे वाहन मालिकों के खिलाफ एमवी एक्ट के तहत कार्रवाई होगी. साथ ही जिन वाहन के नंबर प्लेट पर लोगों ने सरकारी विभाग का नाम लिखा गया है उन वाहन मालिकों पर भी एमवी एक्ट के उल्लंघन के तहत कार्रवाई की जाएगी.
सावधान: अगर वाहन नंबर प्लेट पर लिखी जाति और सरकारी विभाग, तो होगी कड़ी कार्रवाई - vehicle number plate
अलीगढ़ में अब वाहन नंबर प्लेट पर नाम और पद लिखे जाने पर वाहन चालकों के खिलाफ एमवी एक्ट (मोटर वाहन अधिनियम )के तहत कार्रवाई की जाएगी. ऐसे वाहन मालिकों के खिलाफ पुलिस गोपनीय तरीके से वाहनों की वीडियोग्राफी और फोटोग्राफी कर रही है.
दरअसल कुछ वाहन चालकों ने नंबर प्लेट पर अपने सरकारी विभाग का नाम लिख दिया है. इससे जनता में भ्रम की स्थिति पैदा हो रही है. जिसे लेकर ऐसे वाहन मालिकों के खिलाफ सिटीजन वेलफेयर सोसायटी की तरफ से वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कार्यालय पर शिकायत भी की जाती रही है. अब शहर में घूमने वाले ऐसे वाहन चालकों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. ऐसे वाहन मालिकों के खिलाफ पुलिस गोपनीय तरीके से वाहनों की वीडियोग्राफी और फोटोग्राफी कर रही है.
जिनकी नंबर प्लेट पर जातियों या सरकारी विभाग के नाम लिखे हैं. उसे मोटर व्हीकल एक्ट का खुला उल्लंघन मानते हुए अब कार्रवाई की जाएगी. एसपी ट्रैफिक अजीजुल हक ने बताया कि अगर नंबर प्लेट पर कोई जातिगत टिप्पणी, नाम या और कोई चीज है तो ये सब एमवी एक्ट के उल्लंघन के रूप में देखा जाएगा.