उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / briefs

बस्ती में छात्रनेता को गोली मारने वाला गिरफ्तार - basti student leader firing case

जनपद के एपीएन पीजी कॉलेज में दिनदहाड़े गोली कांड का मुख्य आरोपी संत हनुमान दास उर्फ विकास पाल को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया गया है. उसके पास से एक कट्टा और कारतूस बरामद हुआ है.

बस्ती में गोली चलाने वाला सन्त गिरफ्तार

By

Published : Jun 21, 2019, 10:39 PM IST

बस्ती:बस्‍ती के एपीएन पीजी कॉलेज गेट के पास मंगलवार को प्रापर्टी डीलर अनित शुक्ल को गोली मारे जाने की घटना वर्चस्‍व की जंग का नतीजा थी. गोली चलाने वाले शूटर विकास पाल उर्फ हनुमानदास को पुलिस ने शुक्रवार को मीडिया के सामने पेश किया. पुलिस ने पटेल चौक के पास से रात 11.35 बजे उसे गिरफ्तार किया. पुलिस के मुताबिक विकास ने बताया कि गोलीबारी वर्चस्व को लेकर दो गुटों में चल रही जंग का परिणाम है.

एसपी पंकज कुमार नेघटना की जानकारी दी.

जानें क्या है पूरा मामला

  • एक साल पहले कचहरी क्षेत्र में हुई मारपीट के दौरान अनित शुक्ल ने हनुमान दास को बेलचा से मारा था.
  • ऐसी कई और घटनाएं हुईं, जिससे आजिज होकर हनुमान दास ने गोली चलाने की ठान ली थी.
  • हनुमान दास बस्ती में वर्चस्व बनाना चाह रहा था, इसलिए उसने अनित शुक्ल को गोली मार दी.
  • अनित का लखनऊ के पीजीआई में इलाज चल रहा है.
  • एसपी पंकज कुमार के अनुसार विकास पाल निवासी कछुआड़े थाना लालगंज नेपाल भागने की फिराक में था.
  • हनुमान दास के पास से एक कट्टा, एक जिंदा कारतूस और एक 315 बोर गोली का खोखा बरामद हुआ.
  • बस्ती पुलिस हनुमान दास की क्राइम हिस्ट्री निकाल कर गैंगस्टर लगाने की कार्रवाई की तैयारी कर रही है.

हनुमान दास उर्फ विकास पाल का अपराधिक इतिहास है. वह अपने चार साथियों शमशेर, सुल्तान, गौरव तिवारी और धोनी तिवारी के साथ मिलकर एसओजी प्रभारी रहे चंद्रशेखर सिंह पर फरवरी 2013 में हमला कर चुका है. अयोध्या में विभीषण कुंड के पास अपने साथियों के साथ सब्जी विक्रेता को चाकू मार दिया था. अपने गांव में हुए मारपीट के मामले में विकास ने एक व्यक्ति को चाकू मार दिया था. उसके बाद परिवार ने उसे अयोध्या भेज दिया, जहां पर एक महंत के साथ रहते हुए धार्मिक चोला ओढ़ लिया, लेकिन अपराध करने के चलते वहां से भी हटा दिया गया.

पंकज कुमार, एसपी, बस्ती

ABOUT THE AUTHOR

...view details