बस्ती:बस्ती के एपीएन पीजी कॉलेज गेट के पास मंगलवार को प्रापर्टी डीलर अनित शुक्ल को गोली मारे जाने की घटना वर्चस्व की जंग का नतीजा थी. गोली चलाने वाले शूटर विकास पाल उर्फ हनुमानदास को पुलिस ने शुक्रवार को मीडिया के सामने पेश किया. पुलिस ने पटेल चौक के पास से रात 11.35 बजे उसे गिरफ्तार किया. पुलिस के मुताबिक विकास ने बताया कि गोलीबारी वर्चस्व को लेकर दो गुटों में चल रही जंग का परिणाम है.
जानें क्या है पूरा मामला
- एक साल पहले कचहरी क्षेत्र में हुई मारपीट के दौरान अनित शुक्ल ने हनुमान दास को बेलचा से मारा था.
- ऐसी कई और घटनाएं हुईं, जिससे आजिज होकर हनुमान दास ने गोली चलाने की ठान ली थी.
- हनुमान दास बस्ती में वर्चस्व बनाना चाह रहा था, इसलिए उसने अनित शुक्ल को गोली मार दी.
- अनित का लखनऊ के पीजीआई में इलाज चल रहा है.
- एसपी पंकज कुमार के अनुसार विकास पाल निवासी कछुआड़े थाना लालगंज नेपाल भागने की फिराक में था.
- हनुमान दास के पास से एक कट्टा, एक जिंदा कारतूस और एक 315 बोर गोली का खोखा बरामद हुआ.
- बस्ती पुलिस हनुमान दास की क्राइम हिस्ट्री निकाल कर गैंगस्टर लगाने की कार्रवाई की तैयारी कर रही है.