उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / briefs

चुनावी ड्यूटी पर जा रही टीचर की कार पलटी, शिक्षिका और चालक घायल - mirzapur panchayat election

चुनावी ड्यूटी करने वाराणसी से सोनभद्र जा रही एक शिक्षिका की कार मिर्जापुर जिले के अहरौरा थाना क्षेत्र में हादसे का शिकार हो गई. इस दुर्घटना में शिक्षिका और उसका ड्राइवर घायल हो गए.

etv bharat
etv bharat

By

Published : Apr 29, 2021, 2:21 AM IST

मिर्जापुर: त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के अंतिम चरण में चुनावी ड्यूटी करने वाराणसी से सोनभद्र जा रही एक शिक्षिका की कार रास्ते में अचानक पलट गई. इस हादसे में शिक्षिका और कार चालक गम्भीर रूप से घायल हो गए. सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को सीएससी में भर्ती कराया. जहां से डॉक्टरों ने दोनों को बेहतर इलाज के लिए वाराणसी रेफर कर दिया.

यह भी पढ़ें:

चुनावी ड्यूटी करने जा रही थी शिक्षिका

जिले के अहरौरा थाना क्षेत्र में सोनभद्र वाराणसी मार्ग पर बिल्लों कुंड के पास बुधवार को वाराणसी से सोनभद्र की ओर जा रही है तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पलट गई. हादसे में कार सवार शिक्षिका इंदुलता और चालक संतोष कुमार घायल हो गए. सूचना पर पहुंची पुलिस ने कार में फंसे घायलों को बाहर निकाल कर उन्हें इलाज के लिए सीएससी में भर्ती कराया. जहां प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने बेहतर इलाज के लिए उन्हें वाराणसी रेफर कर दिया.


वाराणसी में तैनात है शिक्षिका

अहरौरा थाना प्रभारी अजीत श्रीवास्तव ने बताया कि हादसे में घायल शिक्षिका इंदुलता चंदौली की रहने वाली है. जो वाराणसी में कार्यरत हैं. वह 29 अप्रैल को सोनभद्र में होने वाले पंचायत चुनाव में ड्यूटी करने के लिए म्योरपुर जा रही थी. इस दौरान रास्ते में यह दुर्घटना हो गई. जिसमें शिक्षिका इंदुलता के साथ उनका चालक भी घायल हो गया है. इसकी सूचना चुनाव में लगे अधिकारियों को दे दी गई है. दोनों घायलों को वाराणसी रेफर कर दिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details