उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / briefs

पीएम मोदी की शपथ के बाद मुरादाबाद में कुछ इस तरह मनाया गया जश्न - पीएम की शपथ के बाद भाजपा में खुशी की लहर

देश के 15 वें प्रधानमंत्री के रूप में नरेंद्र मोदी ने शपथ ले ली है. शपथ ग्रहण समारोह के बाद भाजपाईयों ने जमकर जश्न मनाया. मुरादाबाद में पार्टी कार्यकर्ताओं ने पूरे जोश और उत्साह के साथ खुशी का इजहार किया.

पीएम मोदी की शपथ के बाद भाजपाईयों ने कमल का फूल बनाकर दीप जलाए.

By

Published : May 31, 2019, 10:50 PM IST

मुरादाबाद:नरेंद्र मोदी के दोबारा प्रधानमंत्री के रूप में शपथ लेने के बाद भाजपाईयों में हर्ष का माहौल है. मुरादाबाद के प्रथम नागरिक ने अपने निवास पर प्रधानमंत्री के शपथ लेने के बाद दीपक जलाए. इसके बाद आतिशबाजी की गई और साथ ही लोगों को मिठाई खिलाकर खुशी का इजहार किया गया.

पीएम मोदी की शपथ के बाद भाजपाईयों ने कमल का फूल बनाकर दीप जलाए.
जश्न में डूबे भाजपाई
  • शहर के प्रथम नागरिक विनोद अग्रवाल के आवास पर जुटे पार्टी कार्यकर्ता
  • नरेंद्र मोदी के शपथ लेते ही शुरू हुआ जश्न का माहौल
  • मौके पर मौजूद लोगों ने दीप प्रज्वलित कर आतिशबाजी की.
  • कार्यक्रम में भाजपा की महिला कार्यकत्रियों भी रहीं शामिल.
  • विनोद अग्रवाल के निवास के बाहर कमल का फूल बनाकर कमल की पंखुड़ियों पर दीप जलाए गए.
  • ढोल नगाड़ों के साथ भाजपा समर्थक जमकर झूमे और एक दूसरे को बधाई दी.

एक बार देश में फिर से 'सबका साथ-सबका विकास और सबका विश्वास' की नीति पर चलने वाली सरकार बनी है. देशवासियों ने राष्ट्रवाद, देश की सुरक्षा, आर्थिक विकास, रोजगार, शिक्षा और स्वास्थय जैसे विकास के नए आयामों की ओर ले जाने वाली सरकार को चुना है. सरकार जनता की उम्मीदों पर खरा उतरेगी.
- विनोद अग्रवाल, मेयर

ABOUT THE AUTHOR

...view details