आगरा: ताजमहल देखने आने वाले पर्यटक निराश होकर लौट रहे हैं. एएसआई की ओर से ताजमहल की ऑनलाइन टिकट की व्यवस्था की गई है. वहीं, ताजमहल की टिकटों को ब्लैक करने का धंधा रुकने का नाम नहीं ले रहा है. सोमवार को पर्यटन थाना पुलिस ने ताजगंज स्थित एक साइबर कैफे संचालक को ब्लैक में टिकट बेचते गिरफ्तार कर लिया. कैफे संचालक दिल्ली से आए पर्यटकों के एक ग्रुप को 45 रुपये वाली टिकट 100 रुपये में बेच रहा था.
सैलानियों को हो रही परेशानी
ईटीवी भारत ने पहले ही ताजमहल पर ब्लैक हो रहीं टिकटों की खबर प्रमुखता से प्रसारित की थी. टिकटों के ब्लैक करने के कारण सैलानियों को परेशानी हो रही है. सोमवार सुबह से ही पर्यटन थाना प्रभारी इकबाल हैदर के नेतृत्व में एक टीम सक्रिय हो गई.