उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / briefs

सीतापुर सड़क हादसा: मरने वालों की संख्या बढ़कर हुई आठ, गांव में पसरा मातम - सड़क हादसे में 8 की मौत

उत्तर प्रदेश के सीतापुर के दलावल गांव में उस समय मातम छा गया, जब शादी में शामिल होने जा रहे बाराती सड़क दुर्घटना का शिकार हो गए. हादसे में अब तक 8 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि कई घायल हैं.

सड़क हादसे में अब तक 8 लोगों की मौत हो चुकी है.

By

Published : Jun 18, 2019, 10:42 PM IST

सीतापुर: शहर कोतवाली इलाके में हुए सड़क हादसे में मरने वालों की संख्या बढ़कर 8 हो गई है. बता दें कि बीते सोमवार को कुछ बाराती ट्रैक्टर-ट्राली से शादी में शामिल होने जा रहे थे. इसी बीच रास्ते में टैंकर ने ट्रैक्टर-ट्राली में टक्कर मार दी, जिससे मौके पर ही पांच लोगों की मौत हो गई थी, जबकि करीब 15 लोग घायल हो गए थे. घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया था, जहां इलाज के दौरान तीन लोगों ने दम तोड़ दिया. वहीं घटना के बाद से गांव में मातम पसरा हुआ है.

सड़क हादसे में अब तक 8 लोगों की मौत हो चुकी है.

जानें पूरा मामला

  • जिले के शाहपुर दलावल गांव में बीते सोमवार को सोनू पुत्र जगदीश की बारात सेनपुर गढ़ी के लिए रवाना हुई थी.
  • सभी बाराती अलग-अलग साधनों से रवाना हुए थे. कुछ लोग ट्रैक्टर-ट्राली से रवाना हुए थे.
  • लखीमपुर मार्ग पर तेजी से आ रहे टैंकर ने पीछे से ट्रैक्टर-ट्राली में टक्कर मार दी.
  • हादसे में पांच लोगों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई, जबकि करीब 15 लोग घायल हो गए.
  • आनन-फानन में सभी घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया.
  • तीन घायलों की गंभीर हालत देखते हुए उन्हें लखनऊ ट्रामा सेंटर रिफर किया, जहां इलाज के दौरान तीनों घायलों की सांसे दम गईं.
  • पोस्टमार्टम के बाद शवों को परिजनों को सौंप दिया गया है.

हादसे में अब तक आठ लोगों की मौत हो चुकी है. पोस्टमार्टम के बाद शवों को परिजनों को सौंप दिया गया है.

-सीओ योगेन्द्र सिंह

ABOUT THE AUTHOR

...view details