उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

By

Published : Jul 27, 2020, 6:46 PM IST

ETV Bharat / briefs

कोरोना का कहर: सीतापुर विकास भवन सील, DPRO समेत 8 कोरोना पॉजिटिव

सीतापुर विकास भवन में 8 कोरोना मरीज पाए जाने से इस कार्यालय को बंद कर दिया गया है. कार्यालय सभी कर्मचारियों की कोविड जांच होने और उसकी रिपोर्ट आने के बाद ही खोला जाएगा.

Sitapur corona update
Sitapur corona update

सीतापुर:विकास भवन स्थित डीपीआरओ कार्यालय में डीपीआरओ समेत 8 लोगों के कोरोना पॉजिटिव पाये जाने के बाद विकास भवन को पूरी तरह से बंद कर दिया गया है. विकास भवन में स्थित करीब 29 विभागों के कर्मचारियों का सिलसिलेवार कोविड टेस्ट कराने और उसकी रिपोर्ट आ जाने के बाद ही विकास भवन का सामान्य कामकाज शुरू हो सकेगा.

टेस्ट रिपोर्ट आने के बाद ही खुलेगा कार्यालय

पिछले दिनों सीतापुर डीपीआरओ की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आयी थी. इसके बाद उनके कार्यालय के सात अन्य लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. इससे कार्यालय में कुल कोरोना मरीजों की संख्या बढ़कर आठ हो गई है. इसको देखते हुए सोमवार को विकास भवन पूरी तरह से बंद करा दिया गया है. विकास भवन कर्मचारी संघ ने सभी कर्मचारियों की कोविड जांच पूरी होने और टेस्ट रिपोर्ट आने तक विकास भवन बंद रखे जाने की मांग की है.

जिले के विकास कार्यों पर पड़ेगा असर

विकास भवन में कुल 29 सरकारी विभाग है. इसी विकास भवन में जिले के मुख्य विकास अधिकारी का दफ्तर है और विकास से जुड़े अन्य विभागों के भी कार्यालय यहीं हैं. यहीं से पूरे जिले में विकास योजनाओं के अलावा पेंशन और अनुदान जैसी सहायता का संचालन किया जाता है. अब कोविड संक्रमण के चलते विकास भवन को पूरी तरह से बंद कर दिये जाने से सरकारी विभागों के कामकाज पर असर पड़ना लाजमी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details