कानपुर: 6 साल के मासूम पर गिरा लोहे का गेट, मौत
नवाबगंज थाना क्षेत्र में केडीए कॉलोनी का गेट गिरने से 6 साल के बच्चे की मौत हो गई. घटना को लेकर मृतक के परिजनों और स्थानीय लोगों ने जमकर हंगामा किया और केडीए पर लापरवाही का आरोप लगाया.
बच्चे की मौत
कानपुर:नवाबगंज थाना क्षेत्र के आजाद नगर सब्जी मंडी निवासी राम शंकर सब्जी विक्रेता हैं. सोमवार को उनका 6 साल का बेटा कुश अन्य बच्चों के साथ कॉलोनी में खेल रहा था. शाम को चली तेज हवाओं के साथ कॉलोनी में लगा लोहे की भारी-भरकम गेट गिर गया. जिसके नीचे आने से कुश की मौत हो गई.
- घटना के बाद मृतक के परिजनों और स्थानीय लोगों ने जमकर हंगामा किया और केडीए पर लापरवाही का आरोप लगाया.
- लोगों ने आरोप लगाया कि केडीए कर्मियों ने मानक के विपरीत लोहे का गेट लगाया गया था, जिससे हवा के चलते पर वह गिर गया और बच्चे की दबकर मौत हो गई.
- मौके पर पहुंची पुलिस ने भीड़ को शांत कराते हुए कार्रवाई का आश्वासन दिया और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.