आजमगढ़: जनपद में लगातार कोरोना मरीजों की संख्या बढ़ रही है. रविवार देर शाम आई रिपोर्ट में 59 मरीज और संक्रमित पाए गए. अब जनपद में संक्रमित मरीजों की संख्या 689 हो गई है.
90% बाजार बन चुके हैं कंटेनमेंट जोन
जनपद में संक्रमण को रोकने के लिए जिला प्रशासन लगातार सोशल डिस्टेंसिंग का कड़ाई से अनुपालन कराने के साथ ही मास्क न लगाने वालों के ऊपर अर्थदंड भी लगा रहा है. इसके बावजूद जनपद में संक्रमण रुकने का नाम नहीं ले रहा है. जनपद में कोरोना की भयावहता का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि जनपद के 90% से अधिक बाजार कंटेनमेंट जोन बन चुके हैं.
जिले में कुल 308 एक्टिव केस
आजमगढ़ के जिला अधिकारी राजेश कुमार ने बताया कि जनपद में संक्रमित मरीजों की संख्या 689 है. इसमें से 369 मरीजों को इलाज के बाद अस्पताल से छुट्टी मिल चुकी है, जबकि 12 मरीजों की अब तक कोरोना से मौत हो चुकी है. जनपद में 308 एक्टिव कोरोना मरीज हैं, जिनका चक्रपाणपुर स्थित मेडिकल कॉलेज में इलाज चल रहा है. जनपद में कंटेनमेंट जोन में कोविड-19 के नियमों का कड़ाई से अनुपालन कराने के लिए आजमगढ़ के जिला अधिकारी राजेश कुमार व पुलिस अधीक्षक त्रिवेणी सिंह लगातार इन कंटेनमेंट जोन का निरीक्षण कर रहे हैं और इसके साथ ही पुलिस व प्रशासन के अधिकारियों को इन कंटेनमेंट जोन में कोविड-19 की गाइड लाइन का कड़ाई से अनुपालन कराने का निर्देश भी दे रहे हैं.
फरियादियों को आ रही मुश्किलें
पुलिस प्रशासन लगातार जनपद में संक्रमण रोकने के प्रयास में लगा हुआ है. जनपद के पुलिस विभाग, पीएससी, जेल सहित कई विभागों के कर्मचारी संक्रमित हो गए हैं. ऐसे हालात में पुलिस व प्रशासन के अधिकारी अपने ऑफिस में भी नहीं बैठ रहे हैं, जिसके कारण अपनी फरियाद लेकर दूर-दराज से आने वाली जनता को भी निराश होकर लौटना पड़ रहा है.