उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / briefs

53 केंद्र और प्रशासनिक अमला तैयार, कल से बोर्ड परीक्षा की होगी शुरुआत - Intermediate Exams

बोर्ड परीक्षाओं के बारे में जानकारी देते हुए जिला विद्यालय निरीक्षक ने बताया कि इस बार हाईस्कूल में 17092 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे. इनमें 16879 परीक्षार्थी संस्थागत है व 213 व्यक्तिगत परीक्षार्थी हैं. वहीं इंटरमीडिएट में 10748 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे. इनमें 10410 संस्थागत हैं, व 338 व्यक्तिगत छात्र परीक्षा देंगे.

यूपी बोर्ड की परीक्षाओं की तैयारी पूरी

By

Published : Feb 6, 2019, 2:35 PM IST

बलरामपुर :उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद ने जिले में यूपी बोर्ड की परीक्षाओं की तैयारी पूरी कर ली है. 7 फरवरी से शुरू हो रही और 2 मार्च तक चलने वाली बोर्ड परीक्षा में इस बार 53 केंद्रों पर हाईस्कूल और इंटर मिलाकर कुल 27840 परीक्षार्थी शामिल होंगे. जिला प्रशासन द्वारा परीक्षा की शुचिता बनाए रखने के लिए सीसीटीवी, वॉइस रिकॉर्डिंग के साथ- साथ 24 घंटे बिजली की व्यवस्था, बाउंड्री वॉल इत्यादि की तैयारी की गई है. जिससे नकल विहीन परीक्षा का संचालन पूरे जिले में किया जा सके.

यूपी बोर्ड की परीक्षाओं की तैयारी पूरी


परीक्षा की शुचिता को बनाए रखने के लिए इस बार 24 मजिस्ट्रेट व 5 सचल दलों को इसकी निगरानी सौंपी गई है.सचल दलों में जिला विद्यालय निरीक्षक, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, डायट के प्राचार्य मुख्य हैं. मंगलवार को कई विद्यालयों में परीक्षार्थियों को प्रवेश पत्र वितरित किया गया.आज भी विद्यालयों में प्रवेश पत्र लेने वाले भीड़ रहेगी. कल से पहली पारी की परीक्षा 8 बजे शुरू होगी, जो 11:15 तक चलेगी. वहीं, दूसरी पाली की परीक्षा 2 बजे से 5 बजे तक चलेगी.


बोर्ड परीक्षाओं के बारे में जानकारी देते हुए जिला विद्यालय निरीक्षक महेंद्र कनौजिया ने बताया कि इस बार हाईस्कूल में 17092 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे. इनमें 16879 परीक्षार्थी संस्थागत है व 213 व्यक्तिगत परीक्षार्थी हैं. वहीं इंटरमीडिएट में 10748 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे. इनमें 10410 संस्थागत हैं, व 338 व्यक्तिगत छात्र परीक्षा देंगे.


जिला विद्यालय निरीक्षक महेंद्र कनौजिया ने ईटीवी से बताया कि अधिकांश स्कूलों में प्रवेश पत्र वितरित किया जा चुका है. हम इस बार 53 केंद्रों के जरिए 27840 परीक्षार्थियों को परीक्षा दिलवाएंगे. नकल विहीन परीक्षा कराने के लिए केंद्र पर 50 फ़ीसदी बाहरी कक्ष निरीक्षकों की ड्यूटी लगाई गई है.

उन्होंने कहा नकल विहीन परीक्षा के लिए 24 अधिकारियों को मजिस्ट्रेट के रूप में तैनात किया गया है. 5 उड़ाका दल परीक्षा के समय केंद्रों का निरीक्षण करते रहेंगे. इसके अलावा विभाग ने इस बार सभी केंद्रों के ग्राउंड तल पर बने कमरों में ही परीक्षार्थियों को बिठाने का निर्देश दिया है. सभी कक्षाओं में सीसीटीवी कैमरा वॉइस रिकॉर्डिंग मोड में 24 घंटे चालू रहने की बात है.


उन्होंने कहा कि परीक्षार्थी बिना किसी भय के परीक्षा दें.उन्हें किसी तरह से भयभीत होने की जरूरत नहीं है.नकल विहीन परीक्षा के आयोजन के लिए हमने पुलिस से भी सहायता ली है. केंद्रों पर पर्याप्त पुलिस कर्मियों की ड्यूटी भी लगाई जा रही है. हमारा लक्ष्य है कि हम शासन की और माध्यमिक बोर्ड की मंशा के अनुरूप नकल विहीन परीक्षा संपन्न करवाएं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details