उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / briefs

पुलिस ने बरामद की 50 पेटी अवैध शराब, 5 गिरफ्तार - शराब माफियाओं

मथुरा में शराब माफियाओं के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान में पुलिस के हाथ बड़ी कामयाबी लगी है. शुक्रवार को चेकिंग के दौरान पुलिस ने दो गाड़ियों से 50 पेटी अवैध शराब बरामद की. इसके साथ ही पुलिस ने 5 लोगों को गिरफ्तार भी किया.

मथुरा पुलिस

By

Published : Apr 27, 2019, 8:25 AM IST

मथुरा: जनपद की कोसी पुलिस ने कोटवन चौकी पर चेकिंग के दौरान दो गाड़ियों को रोकने का इशारा किया. गाड़ी में बैठे लोगों ने पुलिस को देखकर भागने का प्रयास किया. पुलिस ने पीछाकर दोनों गाड़ियों को पकड़ लिया. जब गाड़ी की चेकिंग की गई तो उसमें से 50 पेटी हरियाणा मर्का अवैध शराब बरामद की गई. पुलिस ने 5 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर शराब जब्त कर ली. हालांकि इस दौरान एक अभियुक्त भागने में सफल रहा.

जानकारी देते जगदीश काली रमन, क्षेत्राधिकारी.

मामले की जानकारी देते छाता क्षेत्राधिकारी जगदीश काली रमन ने बताया कि कोसी पुलिस को दूसरी बार कामयाबी मिली है. कोटवन चौकी पर चेकिंग की जा रही थी. इस दौरान पुलिस ने जब गाड़ियों को रोकने का इशारा किया तो उन्होंने गाड़़ी भगाने का प्रयास किया. पुलिस टीम ने घेराबंदी कर गाड़ियों को रोक लिया. तलाशी लेने पर 50 पेटी अवैध शराब बरामद की.

ABOUT THE AUTHOR

...view details