उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / briefs

चंदौली: अष्टधातु की बेशकीमती शंख के साथ 5 तस्कर गिरफ्तार

चंदौली पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. वाहन चेकिंग के दौरान करीब ढाई करोड़ की बेशकीमती शंख बरामद हुई है. वहीं पुलिस ने पांच तस्करों को भी गिरफ्तार किया है.

बेशकीमती अष्टधातु की शंख बरामद.

By

Published : Apr 16, 2019, 1:55 PM IST

चंदौली : जिले में कोतवाली पुलिस और स्वाट टीम को बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने चेकिंग के दौरान एक बोलेरो गाड़ी से अष्टधातु की बेशकीमती पौराणिक शंख बरामद किया है, जिसकी अनुमानित कीमत ढाई करोड़ बताई जा रही है. वहीं गिरफ्तार आरोपियों के पास से एक पिस्टल, दो तमंचा और कारतूस भी बरामद हुआ है.

बेशकीमती अष्टधातु की शंख बरामद.

क्या है पूरा मामला

  • पुलिस ने तस्करों को मुगलसराय कोतवाली क्षेत्र के पटनहवा चौराहे से गिरफ्तार किया है.
  • तस्करों के पास से एमपी नंबर की बोलेरो गाड़ी भी बरामद हुई है.
  • साथ ही अष्टधातु का कीमती शंख बरामद हुआ है.
  • इस शंख की खासियत यह है कि इसपर भगवान विष्णु की आकृति उकेरी गई है, जबकि नीचे की तरफ मां लक्ष्मी विराजमान हैं.

पुलिस ने क्या कहा

  • शंख दक्षिण भारत के किसी मंदिर से चुराया गया है.
  • ये शातिर आरोपी बेचने के लिए कोलकाता ले जा रहे थे.
  • मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने बीच रास्ते मे ही गिरफ्तार कर लिया.
  • इस दौरान आरोपियों ने पुलिस के ऊपर पिस्टल तान दी और हवाई फायरिंग भी की.
  • बेशकीमती शंख की अनुमानित कीमत करीब ढाई करोड़ रुपए से भी ज्यादा है.
  • पकड़े गए आरोपियों के पास से एक विदेशी पिस्टल, दो तमंचा और कारतूस बरामद हुआ है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details