उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / briefs

शराब कांड में अब तक 47 की मौत, खुद को बचाने में जुटा जिला प्रशासन

उत्तर प्रदेश से लेकर देवभूमि उत्तराखंड तक हड़कंप मचा देने वाले शराब कांड में मौतों का सिलसिला लगातार जारी है. मरने वालों की संख्या 47 के पास पहुंच गई है. वहीं जिला प्रशासन इस मामले पर अपनी अलग ही राग अलाप रहा है.

ग्रामिणों से बात करते ईटीवी संवाददाता.

By

Published : Feb 9, 2019, 3:34 AM IST

सहारनपुर : उत्तर प्रदेश से लेकर देवभूमी उत्तराखंड तक हड़कंप मचा देने वाले शराब कांड में मौतों का सिलसिला लगातार जारी है. पुलिस की मिली भगत और शराब माफियाओं की मनमानी के चलते अब तक डेढ़ दर्जन से ज्यादा लोग मौत के मुंह में शमा चुके हैं. जहरीली शराब की वजह से जिले में जहां एक साथ कई गांव में मातम पसरा हुआ है तो वहीं जिला प्रशासन इस मामले पर अपनी अलग ही राग अलाप रहा है.

ग्रामिणों से बात करते ईटीवी संवाददाता.

दरअसल, जिलाधिकारी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा है कि लोगों की मौत बालुपुरा गांव में जाकर शराब पीने से हुई है. वहीं इस मामले पर खुलासे के लिए ईटीवी भारत की टीम ने ग्राउंड जीरो पर पहुंचकर तफ्तीश कि तो हकिकत कुछ और ही निकलकर सामने आई. ग्रामीणों ने ईटीवी भारत से बातचीत में बताया कि क्षेत्र में अवैध शराब का ये खतरनाक खेल गांव के ही एक युवक द्वारा कई सालों से चलाया जा रहा था और पुलिस इन शराब माफियाओं की लगातार मदद भी करती रही है.

क्या है पूरा मामला
बता दें बृहस्पतिवार को देर शाम उमाही कोटा गांव में उस वक्त अफरा-तफरी मच गई थी. जब न सिर्फ एक साथ कई लोगों की तबियत बिगड़ गई बल्कि रात में ही 3 लोगों की मौत हो गई थी. साथ ही गंभीर हालत के चलते कई मरीजों को आसपास के कई अस्पतालों में भर्ती कराया गया था. जहां से डॉक्टरों ने कई लोगों को जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया था. बावजूद सुबह होते ही मौत का सिलसिला शुरू हो गया. और जैसे-जैसे दिन चढ़ता गया वैसे-वैसे मौत का आकंड़ा बढ़ता गया. और देखते ही देखते मरने वाला की संख्या 20 के पास पहुंच गई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details