लखनऊ: राजधानी लखनऊ में हॉरर मार्क्स पहनकर टिक-टॉक वीडियो बना रहे चार युवकों को थाना आशियाना की पुलिस ने हिरासत में लिया है. सार्वजनिक स्थल पर अजीब हरकत कर रहे युवकों को देखकर लोग दहशत में आ गए. लिहाजा पुलिस ने दहशत फैलाने के आरोप में चारों को हिरासत में ले लिया.
चार युवक बना रहे थे टिक-टॉक वीडियो, पहुंच गए थाने
राजधानी लखनऊ में पुलिस ने चार युवकों को सार्वजनिक स्थल पर दहशत फैलाने और शांति भंग करने के आरोप में हिरासत में लिया है. यह सभी एक पार्क में डरावने मास्क पहनकर टिक-टॉक पर हॉरर वीडियो बना रहे थे.
आशियाना थाना प्रभारी संजय राय ने बताया कि शारदा नगर रजनी खंड निवासी चार युवक अनूप कुमार, अमित कुमार, सोनू यादव और रमेश यादव रविवार की सुबह रतन खंड स्थित पार्क में अपने चेहरों और शरीर पर डरावने मास्क पहनकर टिक-टॉक पर हॉरर वीडियो बना रहे थे. इस दौरान सुबह टहलने के लिए निकले लोग दहशत में आ गए. जिसके बाद लोगों ने गस्त कर रहे पुलिसकर्मियों को इसकी सूचना दी. पुलिस ने चारों युवकों को हिरासत में ले लिया है. इन युवकों पर सार्वजनिक स्थल पर दहशत फैलाने और शांति भंग करने की धाराओं में कार्रवाई की गई है.