हाथरस: अनुसूचित जाति के प्रमाण-पत्र की मांग को लेकर धरने पर बैठे धनगर समाज के चार लोगों को पुलिस ने जिला अस्पताल भर्ती कराया है. धरना स्थल से अस्पताल पहुंचाए गए लोगों का कहना है कि उन्हें धरना स्थल से जबरन उठाकर अस्पताल लाया गया है, जबकि उन्हें किसी तरह की कोई परेशानी नहीं थी. वहीं अस्पताल के डॉक्टर भी इन लोगों की हालात ठीक बता रहे हैं.
हाथरस: धरने पर बैठे लोगों का पुलिस पर आरोप, कहा- अस्पताल में जबरन कराया गया भर्ती - 4 प्रदर्शनकारी गिरफ्तार
अनुसूचित जाति के प्रमाण-पत्र की मांग को लेकर धरने पर बैठे धनगर समाज के चार लोगों को पुलिस ने जिला अस्पताल भर्ती कराया है. डॉक्टरों ने सभी की हालत स्थिर बताई है. लोगों ने जबरदस्ती का आरोप लगाया है.
धनगर समाज के लोग पिछले काफी समय से अनुसूचित जाति के प्रमाण-पत्र बनवाए जाने की मांग कर रहे हैं. इसे लेकर वह समय-समय पर धरना प्रदर्शन करते रहे हैं. 21 फरवरी से समाज के कुछ लोग जिला अधिकारी कार्यालय परिसर में धरने पर बैठ गए थे. सोमवार की रात धरना स्थल से प्रवीण धनगर, डोरी लाल, महेंद्र सिंह और हीरालाल को उठाकर पुलिस ने अस्पताल पहुंचा दिया. जिला अस्पताल में इनके हाल-चाल लेने कोई प्रशासनिक अधिकारी नहीं पहुंचा.
धनगर समाज के मंडल अध्यक्ष प्रवीण धनगर ने बताया की डॉक्टरों की एक टीम धरना स्थल पर पहुंची थी. उसके बाद पुलिस एम्बुलेंस के साथ आई और उन्हें गाड़ी में जबरन डालकर अस्पताल ले आई. वहीं अस्पताल में इन लोगों का इलाज करने वाले डॉक्टर ने बताया कि चारों लोगों की स्थिति सामान्य है.