उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / briefs

प्रयागराज: गेहूं की 3 बीघा फसल जलकर हुई राख

जैसे-जैसे गर्मी बढ़ रही है वैसे-वैसे किसानों पर आग का कहर टूट रहा है. किसानों की आंखों के सामने उनकी फसल जलकर राख हो गई. बीते एक सप्ताह में यूपी के अलग-अलग इलाकों में किसानों की सैकड़ों बीघा खड़ी फसल जलकर राख हो गई.

खेत में लगी आग

By

Published : Apr 16, 2019, 10:51 AM IST

प्रयागराज: कभी बिजली के शार्ट सर्किट से तो कभी किसी अन्य कारणों से किसानों की मेहनत उनके आंखों के सामने जलती नजर आ रही हैं. खेतों में आग की घटनाएं थमने का नहीं ले रही है. पूरे यूपी में किसानों के खेत जल रहे हैं. प्रशासन भी इस ओर ध्यान नहीं दे रहा है. ताजा मामला प्रयागराज से सामने आया है.

मेजा थाना अंतर्गत का मामला.

मेजा थाना अंतर्गत उरुवा ब्लॉक के सुमेरी का पुरा गांव में बीती देर रात अज्ञात कारणों से किसानों के खेतों में आग गई, जिसमें करीब तीन बीघा फसल जलकर खाक हो गई. समर बहादुर सिंह, साधना सिंह, रामकली सिंह की फसल जलकर राख हो गई. मौके पर पहुंची फायर बिग्रेड ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details