लखनऊ : बाराबंकी में जहरीली शराब की वजह से कई लोगों की मौत के बाद अभी भी राजधानी लखनऊ में मरीजों का तांता लगा हुआ था. बीते बुधवार देर शाम लोहिया अस्पताल में भी 5 मरीज और गुरुवार की सुबह एक मरीज एडमिट हुआ था. इनमें से 3 मरीजों ने दम तोड़ दिया है. कुल मिलाकर मरने वालों की संख्या बढ़कर 26 हो गई है.
बाराबंकी जहरीली शराब कांड : मौत का आंकड़ा बढ़कर 26 पहुंचा - बाराबंकी में जहरीली शराब पीने से 26 की मौत
बाराबंकी में जहरीली शराब पीने की वजह से मौत का सिलसिला बदस्तूर जारी है. मरने वालों की संख्या बढ़कर 26 पहुंच गई है.
बाराबंकी में जहरीली शराब पीने की वजह से मौत का सिलसिला बदस्तूर जारी है.
जानें पूरा मामला
- बाराबंकी में बीते सोमवार को लोगों ने जहरीली शराब पी ली थी.
- इसमें अभी तक 26 लोगों की मौत हो चुकी है.
- पीड़ितों का इलाज लखनऊ के ट्रॉमा सेंटर और लोहिया अस्पताल में चल रहा है.
- बीते कल और आज सुबह 6 मरीज लोहिया अस्पताल पहुंचे थे.
- इसमें से 3 मरीजों की मौत हो गई है.
- दो मरीजों को केजीएमयू रेफर कर दिया गया है.
- अभी भी कई लोगों की हालत गंभीर बनी हुई है.