उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / briefs

प्रसपा प्रत्याशी के चुनाव प्रचार में शामिल 16 गाड़ियां सीज, FIR दर्ज

प्रगतिशील समाजवादी पार्टी की प्रत्याशी के खिलाफ परमिशन से ज्यादा गाड़ियां चलाने पर शीशगढ़ थाने में एफआईआर दर्ज की गई है. पुलिस ने रोड शो और चुनाव प्रचार में शामिल 16 वाहनों को सीज कर दिया है.

प्रगतिशील समाजवादी पार्टी की प्रत्याशी समन ताहिर.

By

Published : Apr 17, 2019, 2:31 PM IST

बरेली: थाना शीशगढ़ में प्रगतिशील समाजवादी पार्टी (प्रसपा) के प्रत्याशी और नवाबगंज की नगर पालिका चेयरमैन की बेटी समन ताहिर के रोड शो के दौरान गाड़ियों का काफिला निकल रहा था. इसमें गाड़ियों की संख्या तय सीमा से ज्यादा होने के कारण एसओ शीशगढ़ ने 16 गाड़ियां सीज करके समन ताहिर के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है.

प्रसपा प्रत्याशी समन ताहिर के खिलाफ हुई कार्रवाई.
प्रगतिशील समाजवादी पार्टी (प्रसपा) की प्रत्याशी समन ताहिर की मां शहला ताहिर ने कहा कि हमारे पास वाहनों की परमिशन थी. हमने चुनाव आयोग के किसी फरमान की अनदेखी नहीं की है. हमारे खिलाफ राजनीति के तहत कार्रवाई की गई है.

वहीं एसपी आर्य संसार सिंह का कहना है कि रोड शो में शामिल गाड़ियों की परमिशन दिखाने को जब कहा गया तो उनके पास परमिशन नहीं थी. पुलिस के अनुसार सिर्फ 10 वाहनों पर परमिशन नोट चिपका था, जबकि जुलूस में 30 से ज्यादा वाहन थे. इस पर 16 वाहनों को सील कर थाने में खड़ा कर दिया गया है.

जिस तरह से चुनाव आयोग और जिला प्रशासन नेताओं पर कार्रवाई कर रहा है. उससे सभी राजनीतिक गलियारों में बौखलाहट महसूस की जा रही है. दबी जुबान से हर कोई इसका विरोध कर रहा है, लेकिन खुलकर सामने नहीं आ पा रहा है. सिर्फ राजनीतिक पार्टियां एक-दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details