लखनऊ : उच्च शिक्षण संस्थानों में नियुक्ति को लेकर 13 पॉइंट रोस्टर प्रणाली का विरोध शुरू हो गया है. राजनीतिक दलों और शिक्षकों में इसके प्रति विरोध विभिन्न संस्थानों में दर्ज किया जा रहा है. शिक्षकों का कहना है कि उच्च शिक्षण संस्थानों में नियुक्ति को लेकर आरक्षण संबंधी रोस्टर प्रणाली से अनुसूचित जाति, जनजाति और पिछड़े वर्ग के आरक्षण पर प्रभाव पड़ेगा.13 पॉइंट रोस्टर लागू होने से इन सभी वर्गों को संविधान के अनुसार दिए गए आरक्षण का लाभ मिलना और भी मुश्किल हो जाएगा.
लखनऊ : शिक्षा को खराब करेगा 13 पॉइंट रोस्टर - 13 पॉइंट रोस्टर
उच्च शिक्षण संस्थानों में नियुक्ति को लेकर 13 पॉइंट रोस्टर प्रणाली का विरोध शुरू हो गया है. राजनीतिक दलों और शिक्षकों में इसके प्रति विरोध विभिन्न संस्थानों में दर्ज किया जा रहा है.
13 पॉइंट रोस्टर प्रणाली गलत
रविवार को कैफी आजमी एकेडमी में 13 रोस्टर प्रणाली को लेकर एक सत्र का आयोजन किया गया. जिसमें कई राजनैतिक दलों के नेता और शिक्षक मौजूद रहे. सभी का यही मानना था कि उच्चतम न्यायालय और सरकार को इस पर पुनर्विचार करना चाहिए और इसको वापिस लेना चाहिए.