उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / briefs

शामली में कोरोना के 12 नए मामले आए सामने, आंकड़ा पहुंचा 49

यूपी के शामली में रोज नये केस मिल रहे हैं. आज जिले में कोरोना के 12 नए केस मिले हैं. इसके साथ ही जिले में संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर 49 हो गया है.

shamli news
शामली में कोरोना के 12 नए केस

By

Published : Jun 23, 2020, 8:26 PM IST

शामली: जिले में लगातार बढ़ रहा कोरोना वायरस का संक्रमण लोगों में खलबली मचा रहा है. अनलॉक-1 के बाद तेजी के साथ कोरोना पॉजिटिव लोग सामने आ रहे हैं. इससे स्वास्थ्य व्यवस्थाएं भी चरमराती नजर आ रही हैं. कोरोना संक्रमण का तेजी से फैलाव कम्यूनिटी स्प्रैड की ओर इशारा कर रहा है.

मंगलवार को सामने आए 12 पॉजिटिव
जिले में मंगलवार को दिन में तीन बार प्रयोगशाला से आई जांच रिपोर्ट में 12 लोगों के कोरोना पॉजिटिव होने की जानकारी मिली. पॉजिटिव मरीजों में एक 13 साल की बच्ची और एक युवती भी शामिल है. इसके अलावा जिले के देहात क्षेत्र के गांवों से भी कोरोना मरीज सामने आ रहे हैं, जोकि स्वास्थ्य विभाग के लिए परेशानी का सबब बने हुए हैं. वहीं गांव से सामने आ रहे कोरोना मरीज संक्रमण के गांवों तक फैलने की ओर भी इशारा कर रहे हैं.

कोविड अस्पताल से दो मरीज रिकवर, 49 भर्ती
एल-1 कोविड-19 अस्पताल से मंगलवार को दो मरीज रिकवर भी हुए. अधिकारियों के मुताबिक दोनों मरीजों की टेस्ट रिपोर्ट आने पर उन्हें अस्पताल से डिस्चार्ज करते हुए 14 दिनों के लिए होम क्वारंटाइन के निर्देश दिए गए हैं. इसके अलावा दिन भर में सामने आए 12 संक्रमित मरीजों के चलते अब कोविड अस्पताल में भर्ती कोरोना वायरस के एक्टिव मरीजों की संख्या 49 हो गई है. अधिकारियों के मुताबिक कोविड अस्पताल में 50 बेड मौजूद हैं. मरीजों की संख्या बढ़ने के बाद अब पूर्व में किए गए इंतजामों के तहत एल-1 कोविड अस्पताल के रूप में चिह्नित किए गए दूसरे अस्पतालों को भी एक्टिव करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है.

डीेएम ने दी जानकारी
डीएम जसजीत कौर ने बताया कि मंगलवार को कोरोना वायरस के 12 पॉजिटिव केस सामने आए हैं. सभी पॉजिटिव मरीजों को कोविड अस्पताल में शिफ्ट करते हुए उनके उपचार की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है. इसके साथ ही पॉजिटिव मरीजों की कांटेक्ट ट्रेसिंग और रिहाइशी इलाकों में सीलिंग और सर्वे की कार्रवाई भी की जा रही है. कोविड अस्पताल में भर्ती दो मरीज रिकवर भी हुए हैं, जिन्हें डिस्चार्ज कर दिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details