उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / briefs

वाराणसी में 11 नये कोरोना मरीज मिले, संख्या बढ़कर 423 हुई - कोरोना की जांच

उत्तर प्रदेश के वाराणसी जिले में कोरोना संक्रमण के 11 नए मामले सामने आए हैं. अब जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 423 हो गई है.

corona patient in varanasi
वाराणसी में 11 नये कोरोना मरीज मिले

By

Published : Jun 27, 2020, 9:29 PM IST

वाराणसी: जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा ने कहा कि जिले में शनिवार को कोरोना संक्रमण जांच के 186 सैंपल के परिणाम प्राप्त हुए, जिसमें 11 नए कोरोना पॉजिटिव केस सामने आए हैं.

शनिवार को कोरोना पॉजिटिव निकले 11 मरीजों में से 60 वर्षीय मरीज का सम्बन्ध न्यू कॉलोनी ककरमत्ता थाना भेलूपुर से है. यह मरीज पेशे से अकाउंटेंट है. वहीं 62 वर्षीय महिला मरीज एवं 68 वर्षीय पुरुष मरीज पति–पत्नी हैं और दूधविनायक पंचगंगाघाट थाना कोतवाली के रहने वाले हैं. यह महिला मरीज 14 जून को फ्लाइट से बैंगलोर से वाराणसी आईं थी और बुखार होने पर जांच करायी थी.

चौथे मरीज का संबंध स्वास्तिक गार्डेनिया थाना शिवपुर से है. यह मरीज एचडीएफसी बैंक में कार्यरत हैं. 52 वर्षीय पांचवे मरीज का संबंध जैन मंदिर नरिया थाना लंका से है. यह मरीज एक जनरल स्टोर चलाता है. 43 वर्षीय छठे पुरुष मरीज का संंबध सरायनन्दन सुन्दरपुर थाना लंका से है. यह मरीज लकडी की बीट का सप्लायर है. 30 वर्षीय सातवें मरीज का सम्बन्ध लोदीपुर कॉलोनी नदेसर थाना कैण्ट से है. बुखार होने की शिकायत होने पर महिला का सैंपल लिया गया था. 33 वर्षीय आठवें मरीज का सम्बन्ध रमापुरा थाना लक्सा से है. यह मरीज पेशे से सेल्समैन है. नौवीं मरीज 52 वर्षीय महिला का सम्बन्ध दानगंज बाजार थाना चोलापुर से है. यह मरीज पूर्व में पॉजिटिव आये मरीज की पारिवारिक सदस्य है. इनके अलावा 20 वर्षीय एवं 42 वर्षीय महिला मरीज का सम्बन्ध सोनिया पोखरा थाना सिगरा से है. ये मरीज पूर्व में पॉजिटिव आये मरीज के परिवार की सदस्य हैं.

इसके साथ ही ईएसआईसी हॉस्पिटल में भर्ती पांच तथा बीएचयू में भर्ती एक कोरोना पॉजिटिव मरीज के फॉलोअप सैंपल का परिणाम निगेटिव आने पर उन्हें स्वस्थ घोषित कर डिस्चार्ज किया गया. इस प्रकार शनिवार को छ: मरीजों को डिस्चार्ज किया गया. जनपद में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 423 हो गई है. वहीं 274 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं. एक्टिव मरीजों की संख्या 133 है.

जनपद में छह नए हाटस्पाट बनाएं गए हैं, जिनमें दूध विनायक थाना कोतवाली, न्यू कॉलोनी ककरमत्ता थाना मंडुआडीह, स्वास्तिक गार्डेनिया पुरानी चुंगी थानां शिवपुर, जैन मंदिर गली थाना लंका, लोधीपुरा कॉलोनी थाना कैण्ट एवं रमापुरा थाना लक्सा शामिल हैं. इस प्रकार जनपद में हॉटस्पॉट की संख्या 211 हो गई है.

शनिवार को पांच हॉटस्पॉट कमला नगर थाना पांडेपुर, बादशाहबाग थाना सिगरा प्रज्ञापुरी थाना शिवपुर मौजा भवानीपुर थाना शिवपुर बृज इनक्लेव थाना भेलूपुर ग्रीन जोन में आ चुके है. हाटस्पाट सरांयनन्दन थाना भेलूपुर जो कि ऑरेन्ज जोन में आ चुका था‚ लेकिन पॉजिटिव केस मिलने के कारण पुनः रेड जोन में चला गया है. प्रकार 115 हॉटस्पॉट ग्रीन जोन में हैं. एक्टिव हॉटस्पॉट्स की संख्या 96 है, जिसमें से 23 ऑरेंज जोन में एवं 73 रेड जोन में है.

जिले में शनिवार को 296 सैंपल कलेक्ट किए गए. अब तक 10562 सैंपल वाराणसी में लिए जा चुके हैं, जिसमें से 9881 सैंपल का परिणाम प्राप्त हो चुके हैं. 681 सैंपल का परिणाम आना अभी शेष है. प्राप्त परिणामों में 9459 परिणाम निगेटिव एवं 423 परिणाम पॉजिटिव निकले हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details