उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / briefs

अलीगढ़ में कोरोना पॉजिटिव के 11 मामले आए सामने, संक्रमितों की संख्या हुई 237

उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ जिले में बुधवार को कोरोना पॉजिटिव के 11 मामले सामने आए हैं. एएमयू के हादी हसन हॉस्टल में एक छात्र कोरोना संक्रमित पाया गया है. वहीं विकास भवन में कोरोना का तीसरा मामला सामने आया है. इसी के साथ जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या 237 पहुंच गई है.

aligarh news
corona virus case

By

Published : Jun 10, 2020, 10:21 PM IST

अलीगढ़: जिले में कोरोना संक्रमण का मामला बढ़ता ही जा रहा है. अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के हादी हसन हॉस्टल में एक 24 वर्षीय छात्र कोरोना संक्रमित पाया गया है. वहीं विकास भवन में 57 वर्षीय प्रशासनिक अधिकारी भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. इनको मिला कर बुधवार को जिले में कुल 11 नए कोरोना संक्रमित मरीज सामने आए हैं.

11 नए कोरोना पॉजिटिव केस
जिले में बुधवार को कोरोना के 11 मरीज सामने आए हैं. वहीं कोरोना संक्रमित पाए गए सभी मरीजों के परिवार को होम क्वारंटाइन किया गया है. साथ ही सबके आवास और आस-पास के इलाकों को सैनिटाइज किया जा रहा है.

कोरोना संक्रमितों की संख्या पहुंची 237
जेएन मेडिकल कॉलेज ने संक्रमण की रिपोर्ट जारी की है, जिसमें शहर और ग्रामीण दोनों क्षेत्र के लोग शामिल हैं. संक्रमण वाली जगह को सील कर नगर निगम सैनिटाइज कर रहा है. वहीं जिले में कुल कोरोना संक्रमितों की संख्या 237 पहुंच गई है, जबकि 19 लोगों की मौत हो चुकी है.

36 मरीजों को किया गया डिस्चार्ज
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अतरौली से 36 मरीज डिस्चार्ज होकर घर भेजे गए हैं. इन मरीजों ने अस्पताल के कर्मचारियों, व्यवस्थापक, डॉक्टर्स की टीम और सफाई कर्मचारियों का शुक्रिया अदा किया है. मुख्य चिकित्साधिकारी भानु प्रताप सिंह ने अवगत कराया कि जेएन मेडिकल कॉलेज में अभी भी 577 सैंपलों की जांच रिपोर्ट आनी बाकी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details