उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / briefs

गाजीपुर में 11 कोरोना संक्रमित हुए स्वस्थ, एक्टिव मामलों की संख्या 63

उत्तर प्रदेश के गाजीपुर में गुरुवार को 11 कोरोना संक्रमितों की रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद उन्हें होम क्वॉरेंटाइन कर दिया गया. इन संक्रमितों के ठीक होने के बाद जिले में एक्टिव मामलों की संख्या 63 रह गई है.

coronavirus cases.
11 कोरोना संक्रमित हुए स्वस्थ.

By

Published : May 28, 2020, 9:11 PM IST

गाजीपुरःकोरोना के बढ़ते मामलों के बीच जिला प्रशासन को राहत भरी खबर मिली है. दरअसल, वाराणसी में भर्ती जिले के 11 कोरोना संक्रमित स्वस्थ होकर जिले में वापस आ गए हैं. मेडिकल टीम द्वारा सभी को एंबुलेंस से जिला मुख्यालय लाया गया. वहीं सभी को होम क्वॉरेंटाइन रहने के निर्देश दिए गए हैं.

11 कोरोना संक्रमितों की कोरोना रिपोर्ट आई निगेटिव
जिले के 11 कोरोना संक्रमितों का वाराणसी स्थित पंडित दीनदयाल उपाध्याय राजकीय अस्पताल में इलाज चल रहा था. इन 11 कोरोना संक्रमितों की रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या घट गई है. जिले में अब एक्टिव मामलों की संख्या 63 रह गई है.

सीएमओ जीसी मौर्य ने बताया कि 11 लोगों की रिपोर्ट निगेटिव आई थी. इससे पूर्व 11 कोरोना संक्रमित स्वस्थ हो चुके हैं. जमाती और उनके संपर्क में आए 6 लोग स्वस्थ्य हो चुके हैं. वहीं नंदगंज और खिदिरपुर में मिले 2 प्रवासी मजदूरों की रिपोर्ट निगेटिव आ चुकी है. अभी जनपद में कुल 30 कोरोना संक्रमित स्वस्थ हो चुके हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details