उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / briefs

सीतापुर: स्वतंत्रता सेनानी हनुमान प्रसाद अवस्थी का 106 वर्ष की आयु में निधन

जिले में स्वतंत्रता सेनानी हनुमान प्रसाद अवस्थी ने बुधवार को अंतिम सांस ली. इस दौरान कई गणमान्य लोगों की उपस्थिति में उन्हें 'गार्ड ऑफ ऑनर' दिया गया. उनके निधन से इलाके में शोक की लहर दौड़ गई.

शस्त्र झुकाकर दी गई अंतिम सलामी.

By

Published : Jun 20, 2019, 5:50 PM IST

सीतापुर:जिलेके महोली तहसील के गांव ब्रह्मावली निवासी स्वतंत्रता संग्राम सेनानी हनुमान प्रसाद अवस्थी का बुधवार को निधन हो गया. 106 वर्षीय हनुमान प्रसाद कई दिनों से बीमार चल रहे थे. राजकीय सम्मान के साथ उनके पैतृक गांव में उनकी अंत्येष्टि की गई. उन्हें शस्त्र झुकाकर पूरे रीति के साथ अंतिम सलामी दी गई. इस दौरान बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे.

स्वतंत्रता सेनानी हनुमान प्रसाद अवस्थी का निधन

अंतिम दर्शन के लिए उमड़ी भारी भीड़

  • ब्रह्मावली निवासी स्वतंत्रता संग्राम सेनानी हनुमान प्रसाद अवस्थी के निधन की खबर से पूरे क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई.
  • उनके पैतृक गांव में अंतिम दर्शन करने के लिए लोगों का जमावड़ा लग गया.
  • मौके पर पहुंचे उपजिलाधिकारी शशिभूषण राय, तहसीलदार संजय यादव, क्षेत्रीय लेखपाल व कोतवाली प्रभारी धर्म प्रकाश शुक्ला की मौजूदगी में गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया.
  • राष्ट्रीय सम्मान के साथ उनके पार्थिव शरीर पर पुष्पांजलि अर्पित की गई.
  • उनके छोटे पुत्र प्रदुम्न अवस्थी ने उन्हें मुखाग्नि दी.
  • इस मौके पर क्षेत्रीय विधायक शशांक त्रिवेदी, पूर्व केन्द्रीय उप गृह मंत्री रामलाल राही सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहे.

स्वतंत्रता संग्राम में लिया था हिस्सा

  • हनुमान प्रसाद अवस्थी स्वतंत्रता आंदोलन में वर्ष 1941 में एक साल जेल में रहे.
  • 1942 में भारत छोड़ो आंदोलन के दौरान वह 9 महीने के लिए नजरबंद भी रहे.
  • इसके अलावा उन्होंने स्वतंत्रता संग्राम के दौरान कई गतिविधियों में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details