उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / briefs

मुरादाबाद: बसपा जिलाध्यक्ष समेत जिले में मिले दस और कोरोना संक्रमित - covid 19 update

यूपी के मुरादाबाद में बुधवार को 10 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं. जिले में अब तक 326 लोगों में कोरोना वायरस की पुष्टि हुई है.

etv bharat
बसपा जिलाध्यक्ष समेत जिले में मिले दस और कोरोना संक्रमित

By

Published : Jun 17, 2020, 8:31 PM IST

मुरादाबाद: जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. स्वास्थ्य विभाग को बुधवार को कोरोना के दस नए मामलों की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव मिली है. बुधवार को मिले कोरोना रोगियों में बसपा के जिलाध्यक्ष, निजी अस्पताल के तीन कर्मी, कारोबारी परिवार के तीन सदस्य और देहात क्षेत्र के रहने वाले दो मरीज शामिल हैं. बसपा कॉर्डिनेटर के सम्पर्क में आए उनके ड्राइवर में भी संक्रमण की पुष्टि हुई है. स्वास्थ्य विभाग ने सभी मरीजों को अस्पताल में भर्ती करा दिया है. जिले में अब तक 326 मरीजों में कोरोना की पुष्टि हुई है.

लखनऊ से प्राप्त जांच रिपोर्ट में बुधवार को जनपद के दस मरीजों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है. बसपा के मंडल कॉर्डिनेटर की तीन दिन पहले कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट आने के बाद आज जिलाध्यक्ष और कॉर्डिनेटर के ड्राइवर भी जांच में कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. जांच रिपोर्ट मिलने के बाद बसपा जिलाध्यक्ष को कोविड-19 अस्पताल में भर्ती कराया गया है. बुध बाजार के टाउन हॉल निवासी एक व्यक्ति के घर आए बदायूं के तीन लोग भी संक्रमित पाए गए हैं. स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक देहात क्षेत्र के बिलारी और भोजपुर क्षेत्र के एक मरीज में भी कोरोना की पुष्टि हुई है.

कोरोना को लेकर स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक बुजुर्गों के मुकाबले युवाओं में संक्रमण की रफ्तार काफी ज्यादा है. जनपद में अब तक कुल 9961 लोगों के सैम्पल जांच के लिए भेजे जा चुके हैं, जिसमें 326 मरीजों में कोरोना की पुष्टि हुई है. जबकि 9222 लोग निगेटिव पाए गए हैं. स्वास्थ्य विभाग द्वारा भेजे गए सैम्पल में 229 सैम्पल की रिपोर्ट अभी प्राप्त नहीं हुई है, जबकि 15 लोगों की इलाज के दौरान मौत हो चुकी है. जनपद में अभी तक 251 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं जबकि 60 मरीजों का कोरोना वार्ड में इलाज जारी है.

आंकड़ों के मुताबिक जनपद में अभी तक संक्रमित मरीजों में 234 पुरुष और 92 महिला मरीज शामिल हैं. संक्रमित मरीजों में 29 बच्चे भी शामिल हैं. 60 साल से अधिक उम्र के 16 मरीज अभी तक संक्रमित हुए हैं, जबकि 60 साल से कम उम्र के 310 मरीज पाए गए हैं.

मुरादाबाद जनपद में कोरोना के बढ़ते मामलों के बाद राज्य सरकार द्वारा नोडल अधिकारी को तैनात किया गया है. प्रशासन संक्रमण रोकने के लिए हरसम्भव कोशिश कर रहा है. लेकिन हॉटस्पॉट क्षेत्रों के अलावा अन्य क्षेत्रों से भी मरीजों के सामने आने से प्रशासन की दिक्कत बढ़ गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details