गाजीपुरःशासन की तमाम कोशिशों के बाद भी प्रदेश में कोरोना संक्रमितों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है. इसी क्रम में शुक्रवार को जिले में कोरोना के 10 नए मामले सामने आए है, जिसके बाद संक्रमितों की संख्या 257 पहुंच गई. वहीं एक्टिव मामलों की संख्या 97 हो गई.
बढ़ रहा कोरोना संक्रमितों का ग्राफ
जिले में पिछले 48 घंटे में 68 नए कोरोना पॉजिटिव मामले सामने आए हैं, जिसके बाद जिले में कुल कोरोना संक्रमितों की संख्या 257 हो गई. सीएमओ डॉ. उमेश कुमार ने बताया कि शुक्रवार को कोरोना के 10 नए मामले सामने आए हैं. सभी संक्रमितों को इलाज के लिए मोहम्दाबाद स्थित कोविड़ एल-1 अस्पताल में भर्ती कराया गया.