सवाई माधोपुर : कौतुहल का विषय बना नाग-नागिन की ये अठखेलियां...देखें VIDEO - snake
फिल्मों में कई बार नाग और नागिन को एक दूसरे पर फुफकारते, अठखेलियां करते और एक दूसरे से लिपटते दिखाया जाता है. कुछ ऐसा ही नजारा सवाईमाधोपुर स्थित परमहंस योगा आश्रम के नजदीक देखने को मिला. जहां दो सांप घंटो तक एक-दूसरे पर फुफकारते और अठखेलियां करते देखे गए. यह अठखेलियां घंटो तक लोगों के लिए कौतूहल का विषय बनी रही. नाग ओर नागिन की अठखेलियों को देखकर लग रहा था कि मानों यह किसी फिल्म का दृश्य हो ओर मानसून के आगमन के साथ ही नाग नागिन मदमस्त होकर प्रेम मिलाप कर रहे हो.