तेज बारिश के बाद 35 हिरण की मौत, 100 से अधिक घायल - dead deer
तेज बारिश होने के कारण करीब 35 से अधिक हिरणों की मौत हो गई. साथ ही 100 से अधिक हिरण घायल हो गए, जिनका जोधपुर के माचिया सफारी पार्क स्थित रेस्क्यू सेंटर में इलाज जारी है. माचिया सफारी पार्क डीएफओ महेंद्र चौधरी ने बताया कि ज्यादा बारिश होने के कारण मिट्टी गीली हो गई है. गीली मिट्टी में हिरण भाग नहीं पाते, क्योंकि उनके पैर सीधे होते हैं और पैरों में खुर नहीं होने के कारण वे मिट्टी में फंस जाते हैं. ऐसे में कुत्ते उन्हें अपना शिकार बना लेते हैं.