पुलिस दिवस पर बांसवाड़ा में बिखरे लोक संस्कृति के रंग - बांसवाड़ा
बांसवाड़ा में पुलिस दिवस सप्ताह के दूसरे दिन बांसवाड़ा की फिजा में लोक संस्कृति के रंग बिखरे. पुलिस लाइन में शाम को जिला पुलिस अधीक्षक तेजस्विनी गौतम और एसडीएम पूजा पार्थ ने मां सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की. करीब 3 घंटे तक चले इस कार्यक्रम में पुलिस विभाग के रिटायर्ड कर्मचारियों ने भी आनंद उठाया. समारोह में लोक संस्कृति के अलावा देशभक्ति से ओतप्रोत गीत संगीत की प्रस्तुति देकर लोगों को जोश से भर दिया. कार्यक्रम की शुरुआत बांसुरी वादक हरीश पांड्या के कार्यक्रम के साथ हुई. पांड्या ने 'पंख होती तो उड़ जाती रे पर बांसुरी वादन कर' लोगों को वाह-वाह करने पर मजबूर कर दिया. बाद में सर्वज्ञ जैन ने ऑर्गन पर अपनी टीम के साथ वंदे मातरम और सारे जहां से अच्छा पर संगीत देखकर लोगों की खूब तालियां बटोरी.