सीकर में गुजराती और फिल्मी गीतों की धुन पर थिरकी छात्राएं - स्टेप बाई स्टेप इंटरनेशनल स्कूल खबर
सीकर के श्रीमाधोपुर के एसबीएनपीजी कॉलेज प्रांगण में संध्याकालीन सांस्कृतिक कार्यक्रम डांडिया महोत्सव का आयोजन हुआ. जिसमें छात्राओं ने बढ़-चढ़कर भाग लिया. कार्यक्रम की शुरुआत सामूहिक महाआरती के साथ हुई. जिसमें सेण्डी एंड ग्रुप की गणेश वंदना के साथ 700 छात्र-छात्राओं ने रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुति दी. सभी ग्रुप्स ने अपनी मनमोहक प्रस्तुतियों से सबको झूमने पर मजबूर कर दिया. वहीं कस्बे के स्टेप बाई स्टेप इंटरनेशनल स्कूल में भी डांडिया और गरबा डांस प्रतियोगिता आयोजित हुई. कार्यक्रम में अतिथियों ने डीआर सैनी के द्वारा गाए हुए मां दुर्गा के नए भजन 'माता रानी के चरणों में' का विमोचन भी किया.