अभिनेत्री राखी सावंत का शिवसेना प्रत्याशी के समर्थन में रोड शो - rakhi sawant
सवाई माधोपुर. टोंक-सवाई माधोपुर लोकसभा सीट से जहां भाजपा प्रत्याशी सुखबीर सिंह जौनपुरिया चुनावी मैदान में हैं. वहीं कांग्रेस से नमो नारायण मीणा ने अपनी ताल ठोक रखी है. ऐसे में शिवसेना प्रत्याशी मुकेश कुमार के समर्थन में गुरुवार को फिल्म अभिनेत्री राखी सावंत ने रोड शो करके चुनाव में एक नया मोड़ ला दिया है. सावंत ने सवाई माधोपुर जिला मुख्यालय के बजरिया क्षेत्र में टोंक-सवाई माधोपुर लोकसभा सीट से शिवसेना प्रत्याशी मुकेश कुमार के समर्थन में रोड शो किया. इस दौरान आमजन से मुकेश कुमार के पक्ष में वोट करने की अपील की.