मोरारी बापू की श्री राम कथा में पहले दिन हजारों श्रद्धालु हुए शामिल - rajasthan
डूंगरपुर में सागवाड़ा शहर के पास खड़गदा गांव में श्रीगोवर्धन विद्याविहार और ग्रामीणों की ओर से अंतरराष्ट्रीय संत मोरारी बापू की श्रीराम कथा शनिवार को शुरू हुई. जहां बापू 18 मई से 26 मई तक कथा करेंगे. पहले दिन शाम को बापू के सान्निध्य में लक्ष्मीनारायण मंदिर से भव्य कलश और पोथी यात्रा निकाली गई. मुख्य यजमान लंदन के अशोक सचदेव, अभिषेक सचदेव और हितेश नारायण दीक्षित पोथी के साथ बग्गी में सवार थे. मोरारी बापू ने रामकथा में धर्म के लक्षण के बारे में बताया कि सत्य, प्रेम और करुणा धर्म के तीन सूत्र हैं.