कोटा बैराज से लगातार छोड़ा जा रहा पानी, खतरे के निशान के नजदीक बह रही चंबल नदी
चंबल नदी के सबसे बड़े बांध गांधी सागर में लगातार पानी की आवक और वहां से पानी डिस्चार्ज करने के चलते कोटा बैराज से भी लगातार पानी छोड़ा जा रहा है. इसके लिए कोटा बैराज के 14 गेट 189 फीट खोलकर पानी छोड़ा जा रहा है. ऐसे में चंबल नदी कोटा से धौलपुर तक खतरे के निशान के नजदीक बह रही है. बताया ये भी जा रहा है कि जल्द ही 3 लाख क्यूसेक पानी छोड़ा जाएगा और इसके लिए जिला प्रशासन की तरफ से अलर्ट जारी कर दिया गया है. साथ ही बैराज से पानी छोड़े जाने के चलते चंबल नदी के बैराज के समानांतर पुल पर भी हजारों की संख्या में लोग देखने पहुंचे हैं.