Video: हिम्मत के आगे ताकत पस्त, जंग बीच में छोड़कर भागा पैंथर
राजसमंद जिले के आमेट उपखंड के समीप कुवांथल मार्ग पर बने पेट्रोल पंप पर परिसर में पैंथर ने श्वान पर हमला कर दिया. श्वान भी बहादुरी के साथ पैंथर से भीड़ गया. दोनों के बीच हुआ संघर्ष वहां लगे सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गया हो गया. श्वान की आवाज सुनकर कार्यालय में सो रहे पंप कर्मचारी भी उठ गए, लेकिन इससे पहले ही श्वान के सघर्ष के आगे हार कर पैंथर भाग गया.