नाग-नागिन का 'रोमांस' देख रोमांचित हुए लोग, देखें VIDEO - रोमांस
करौली. आषाढ़ का महीना शुरू होते ही खेत-खलिहानों में सांपों के जोड़ों का प्रेमालाप दिखने लगता है. करौली जिले की हिण्डौन पंचायत समिति की ग्राम पंचायत जटनंगला की ढाणी लोहड़ेकापुरा (मुकंदपुरा) में रविवार को ऐसा ही नजारा देखने को मिला. जहां नाग-नागिन के रोमांस का नजारा घंटों तक दिखाई दिया तो ग्रामीणों की भीड़ लग गई. भीड़ से बेपरवाह ये नाग-नागिन काफी देर तक अपनी प्रणय लीला में मग्न रहे और लोग काफी देर तक उन्हें देखते रहे. एक ग्रामीण की मानें तो किसी भी ग्रामीण ने उन्हें छेड़ने की कोशिश नहीं की. सभी लोग रोमांचित होकर उन्हें देखते रहे. इस दौरान नाग- नागिन पूरी तरह लोगों की भीड़ से बेफिक्र दिखाई दिए.