राजस्थान

rajasthan

अग्रसेन के जीवन को दर्शाती 'अग्रलीला' का खूबसूरत मंचन, फिल्म और टीवी कलाकारों का देखें बेहतरीन अभिनय

By

Published : Nov 27, 2021, 11:00 PM IST

जयपुर के बिड़ला ऑडिटोरियम में अग्रवाल समाज के कुल प्रवर्तक भगवान श्री अग्रसेन के जीवन चरित्र को जीवंत करती नाटिका अग्रलीला' का मंचन किया गया. अग्रलीला में विभिन्न चरित्रों को फिल्म और टीवी कलाकारों ने अपने अभिनय से साकार कर रोचकता दी. इन कलाकारों में महाभारत सीरियल में श्रीकृष्ण का चरित्र निभाने वाले कलाकार ऋषभ शुक्ल और शकुनी की भूमिका निभाने वाले गूफी पेंटल भी शामिल रहे. लीला में अमृत आनंद और माधवी महाराजा अग्रसेन और माता माधवी की भूमिका में नजर आए. जिन्होंने अपने दमदार अभिनय से इस लीला को यादगार बना दिया. इसके अलावा लीला में सुरेंद्र पाल, राजीव वर्मा, प्रीति चेष्टा आदि ने भी अपना अभिनय दर्शाया. निर्माता योगेश अग्रवाल की इस पेशकश का निर्देशन प्रदीप गुप्ता ने किया. संगीत पं. राजधर शुक्ला ने तैयार किया. गायन में सुरेश वाडेकर ने आने सुर दिए. जबकि लीला के संवाद प्रसिद्ध सिने कलकार मुकेश खन्ना के थे. लीला का शुभारंभ पूर्व मंत्री कालीचरण सराफ, रीको के निदेशक सीताराम अग्रवाल और श्री अग्रवाल समाज समिति के अध्यक्ष चंद्र प्रकाश भाड़ेवाला, महामंत्री जगदीश नारायण ताड़ी समेत अन्य गणमान्य लोगों ने दीप प्रज्वलित करके किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details