सवाईमाधोपुर में प्रशासन ने रवाना किया 'नौबत बाजा', जानें क्या है मकसद
सवाईमाधोपुर में राज्य सरकार और केंद्र सरकार द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं का प्रचार-प्रसार करने के उद्देश्य को लेकर सोमवार को सवाईमाधोपुर जिला प्रशासन द्वारा नौबत बाजा रथ रवाना किया गया. ये रथ जिले की विभिन्न ग्राम पंचायतों में जाकर आमजन को राजस्थानी लोक कलाओं के माध्यम से सरकारी योजनाओं की जानकारी देगा. नौबत बाजा रथ को जिला कलेक्टर डॉ. सत्यपाल सिंह ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. 'नौबत बाजा' के बारे में जानकारी देते हुए जिला कलेक्टर डॉ. सत्यपाल सिंह ने बताया कि यह रथ ग्राम पंचायतों में बाल विवाह की रोकथाम, बालिका शिक्षा को बढ़ावा देने सहित अन्य जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी देगा. इससे ज्यादा से ज्यादा लोग सरकार की फ्लैगशिप योजनाओं से जुड़कर लाभान्वित हो सकेंगे.